2024 में ओटीटी पर नहीं कम होगा एंटरटेनमेंट, मिर्जापुर 3 और फर्जी 2 से लेकर ये 12 धांसू वेब सीरीज होंगी रिलीज, देख लें पूरी लिस्ट

2024 Upcoming Web Series : 'मिर्जापुर' से लेकर 'पंचायत' तक का अगला सीजन 2024 में रिलीज हो सकता है. इसके अलावा कई नई वेब सीरीज भी नए साल में आ सकती हैं. जिससे पूरा साल एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
2024 में खूब मचेगा धमाल, जब बैक टू बैक धमाकेदार Web Series
नई दिल्ली:

2024 Upcoming Web Series: 2024 एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाला है. पूरे साल एक से बढ़कर एक धांसू वेब सीरीज रिलीज होंगी. कुछ सीरीज के नेक्स्ट पार्ट भी आएंगे. जिनका बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इनमें मिर्जापुर 3 से लेकर पंचायत 3 तक शामिल हैं. आइए जानते हैं अगले साल रिलीज होने वाली वेब सीरीज (2024 Upcoming Web Series) की पूरी लिस्ट.

1. मिर्जापुर-3

प्राइम वीडियो की क्राइम सीरीज 'मिर्जापुर' के अब तक दो सीजन आ चुके हैं. अब इसका तीसरा सीजन आने वाला है. उम्मीद है कि 2024 में एक बार फिर कालीन भैया एंटरटेन करने आ रहे हैं. पंकज त्रिपाठी, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी जैसे स्टार्स से सजी ये वेब सीरीज अगले साल रिलीज होने जा रही है.

2. द फैमिली मैन 3

प्राइम वीडियो की सीरीज 'द फैमिली मैन' में मनोज बाजपेयी की एक्टिंग लाजवाब है. उन्होंने एक जासूसी संस्था में सीनियर एनालिस्ट का रोल जबरदस्त तरीके से निभाया है. दूसरे सीजन के लास्ट में तीसरे सीजन का क्लू इस वेब सीरीज ने छोड़ा था, जिसके अनुसार कोविड-19 जैसे किसी वायरस के बैकग्राउंड की कहानी पर आगे बढ़ सकती है. सीरीज नए साल में रिलीज हो सकती है.

3. पाताल लोक 2

प्राइम वीडियो की एक और क्राइम सीरीज पाताल लोक के दूसरे सीजन का लंबे समय से इंतजार चल रहा है. जयदीप अहलावत पुलिसकर्मी और अभिषेक बनर्जी किलर हथौड़ा त्यागी के रोल में हिट हो चुके हैं. ये सीरीज दोनों के ही करियर के लिए टर्निंग पॉइंट रही है. 2024 में इसके रिलीज होने की खबर है.

4. पंचायत सीजन 3

प्राइम वीडियो की कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'पंचायत' के दोनों सीजन जबरदस्त तरह से हिट रहे है. सचिव जी, प्रधान जी और स्थानीय विधायक के टकराव की कहानी आगे कहां तक जाती है, ये जानने की हर किसी में बेचैनी है. तीसरे सीजन को लेकर जितेंद्र कुमार का पहला लुक भी जारी कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि नए साल की शुरुआत में इसकी रिलीज डेट भी सामने आ जाएगी.

5. फर्जी 2

शाहिद कपूर की अमेजन प्राइम वीडियो की क्राइम सीरीज 'फर्जी' का पहला सीजन धमाकेदार रहा है. जिससे उनका ओटीटी डेब्यू गजब का रहा है. एक्टर ने पहले ही बता दिया है कि 'फर्जी 2' की प्लानिंग चल रही है. 2024 में दूसरे सीजन के आने की उम्मीद है. 

Advertisement

2024 में ये वेब सीरीज भी आएंगी

6. काला पानी 2 - नेटफ्लिक्स

7. आश्रम 4- MX प्लेयर 

8. खाकी, द बिहार चैप्टर 2 - नेटफ्लिक्स 

9. स्पेशल ऑप्स सीजन 2- डिज्नी प्लस हॉटस्टार 

10. द जेंगाबुरु कर्स सीजन 2- सोनी लिव 

11. सास बहू और फ्लेमिंगो सीजन 2- डिज्नी + हॉटस्टार

12. गर्मी सीजन 2- सोनी लिव

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर बड़ी जानकारी | CM Yogi