साल 2024 में इन 8 एक्ट्रेसेस का दिखेगा बॉक्स ऑफिस पर जलवा, दीपिका पादुकोण तो इस साल करने वाली हैं इतनी फिल्में

साल 2023 की  तरह ही साल 2024 भी बॉक्स ऑफिस के लिए बहुत खास रहने वाला है. आने वाले साल में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जिसकी स्टार कास्ट भी खास होगी. इस स्टार कास्ट में बड़े हीरोज के साथ ही बड़ी और फेमस हीरोइन्स भी नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
2024 में दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ तक अपकमिंग मूवी मचाएंगी धमाल
नई दिल्ली:

ये साल शाहरुख खान, सलमान खान और प्रभास के नाम रहा है तो हीरोइन्स को इग्नोर नहीं किया जा सकता. दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर जैसी हीरोइन्स इस साल बॉक्स ऑफिस पर छाई रहीं. साल 2023 की  तरह ही साल 2024 भी बॉक्स ऑफिस के लिए बहुत खास रहने वाला है. आने वाले साल में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जिसकी स्टार कास्ट भी खास होगी. इस स्टार कास्ट में बड़े हीरोज के साथ ही बड़ी और फेमस हीरोइन्स भी नजर आएंगी. जिनका जलवा एक बार फिर बिग स्क्रीन पर नजर आएगा. आपको बताते हैं कौन कौन सी हैं वो एक्ट्रेस जो इस बार बॉक्स ऑफिस पर दिखाई देंगी.

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण साल की शुरुआत में फाइटर बनी हुई दिखाई देंगी. इसके अलावा उनकी कल्की, जो पहले प्रोजेक्ट के, के नाम से बन रही थी. और, इस बार वो रोहित शेट्टी के  कॉप यूनिवर्स सिंघम का भी हिस्सा बनी नजर आ सकती हैं.

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ की एक फिल्म आने वाले साल में रिलीज होगी. इस फिल्म का नाम है मैरी क्रिसमस. जिसमें उनके साथ विजय सेतुपति भी दिखाई देंगे. इसके अलावा जी ले जरा को लेकर भी चर्चाएं होती रहती हैं. हो सकता है नए साल में वो फिल्म भी पर्दे पर नजर आए.

Advertisement

कृति सेनन

कृति सेनन की फिल्म गणपत कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. यकीनन उन्हें भी साल 2024 से उम्मीदें होंगी. जब उनकी फिल्म द क्रू और एक अनाम फिल्म रिलीज होगी.

Advertisement

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी गेम चेंजर और वॉर 2 नाम की मूवी में नजर आ सकती हैं. गेम चेंजर का साल 2024 में रिलीज होना कंफर्म है. हालांकि वॉर 2 कब रिलीज होगी ये अभी कंफर्म नहीं है.

Advertisement

सारा अली खान

सारा अली खान फिलहाल चार प्रोजेक्ट में बिजी हैं. जिसमें से  एक है ए वतन मेरे वतन, मेट्रो इन दिनों, जगन शक्ति का एक प्रोजेक्ट और मर्डर मुबारक शामिल है.

Advertisement

जाह्नवी कपूर

साल 2024 में जाह्नवी कपूर की तीन फिल्में  रिलीज हो सकती हैं. जिसमें से एक है  मि. एंड मिसेज माही और देवरा.

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर साल 2023 में तू झूठी मैं मक्कार के जरिए बड़े पर्दे पर आईं. आने वाले साल में वो स्त्री 2 और चंदू चैंपियन के जरिए फिर पर्दे पर अपने नाजो अंदाज दिखा सकती हैं.

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट हार्ट ऑफ स्टोन, बैजू बावरा के जरिए तो पर्दे पर आएंगी ही साथ ही यश राज बैनर्स की स्पाई फिल्म में भी उनका जलवा दिखाई देगा.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: Shalimar Bagh Seat जो पहले BJP का अभेद क़िला अब AAP का गढ़ बन गई!