CAA और NRC प्रोटेस्ट के दौरान हुए दिल्ली दंगे पर बनेगी फिल्म,  पढ़े डिटेल्स

2020 दिल्ली नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध के बीच हुए दिल्ली दंगों पर एक सोशल थ्रिलर फिल्म की प्लानिंग  फ्लोर पर है. फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. 24 फरवरी, 2020 में 12 घंटों की घटे तमाम घटनाक्रम को फिल्म में दिखाई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दिल्ली दंगे पर बनी फिल्म 12 घंटे की घटनाक्रम को करेगी बयां
नई दिल्ली:

2020 दिल्ली नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध के बीच हुए दिल्ली दंगों पर एक सोशल थ्रिलर फिल्म की प्लानिंग  फ्लोर पर है. फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. 24 फरवरी, 2020 में 12 घंटों की घटे तमाम घटनाक्रम को फिल्म में दिखाई जाएगी. फिल्म में दिखाया जाएगा कि पूरा विरोध कैसे हुआ. इसका निर्माण मिडास टच फिल्म्स के बैनर तले किया गया है, जिसे कंट्रीबॉय फिल्म्स और विजुअल बर्ड्स स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित किया गया है.

फिल्म को इंदौर में स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल में शूट किया जाएगा. विजुअल बर्ड्स के सीईओ, निदेशक देवेंद्र मालवीय कहते हैं, “हमारा प्रयास पहली बार वन टेक फीचर फिल्म का प्रयास करना है. कहानी दो लोगों के बारे में बात करती है जो उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन एक जगह फंस गए थे. जब आप फिल्म में कट नहीं करेंगे तो थ्रिलर का अनुभव और अधिक मनोरंजक हो जाएगा. यह एक कठिन प्रक्रिया है, लेकिन पूरी टीम ने काफी तैयारी की है और उम्मीद है कि सफल होगी.”

यह फिल्म एक टेक में शूट किया जाएगा. 1917 और बर्डमैन जैसी हॉलीवुड फिल्में इस जटिल और महंगी तकनीक पर बनी वन टेक फिल्में थीं.

Advertisement

ओरहान की हैलोवीन पार्टी में इब्राहिम अली खान, अहान शेट्टी समेत दिखे कई सितारे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India Season Finale: बाल विवाह के खिलाफ रुक्मण हाड़ा की जंग | NDTV India