बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों साउथ सिनेमा की कम बजट की फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है. इस फिल्म का नाम 2018 है. इस मलयालम फिल्म को देखने वालों की संख्या हर दिन सिनेमाघरों में बढ़ती जा रही है. 5 मई को रिलीज हुई फिल्म 2018 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि कम बजट की इस फिल्म ने 18 दिनों शानदार कमाई कर ली है. फिल्म 2018 ने अपने 18वें दिन पूरी दुनिया में करीब 140 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो 2018 ने अपने 18वें दिन कुल 2.2 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके मुताबिक फिल्म 2018 ने अकेले भारत में कुल 65.1 करोड़ की कमाई कर ली है. 2018 मूवी ने दुनिया भर में 17 दिन के अंदर 137.60 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. 2018 मूवी ने 137.60 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. पुलिमुरुगन, 137.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लुसिफर, 123.35 करोड़ रुपये कमाए थे.'
2018 मूवी ने सबसे तेजी से की 100 करोड़ रुपये की कमाई
मलयालम मूवी 2018 सबसे तेजी से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बनी थी. मलयालम सिनेमा के इतिहास में यह रिकॉर्ड पहले सुपरस्टार मोहन लाल की फिल्म 'लुसिफर' के नाम था. 2018 मूवी ने 11 दिन में 100 करोड़ रुपये कमाए थे जबकि लुसिफर इस कारनामे को 12 दिन में अंजाम दे सकी थी. 2018 मूवी ने 17 दिन में देश में लगभग 62.95 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. दिलचस्प यह है कि फिल्म की कमाई लगातार टिकी हुई है और गिर नहीं रही है.
2018 मूवी का बजट और स्टार कास्ट
ब्लॉकबस्टर 2018 मूवी में टोविनो थॉमस, कुंचाको बोबन, आसिफ अली, विनीत श्रीनिवासन, अपर्णा बालमुरली और तन्वी लीड रोल में हैं. मूवी को काव्य फिल्म कंपनी और पीके प्राइम प्रोडक्शंस के बैनर तले वेणु कुन्नाप्पिली, सी के पद्मकुमार और एंटो जोसेफ ने प्रोड्यूस किया है. कहा जा रहा है कि जल्द ही 2018 मूवी को हिंदी में भी लाया जा सकता है. फिल्म का बजट लगभग 12 करोड़ रुपये है.
न्यूली एंगेज्ड परिणीति चोपड़ा ने मुंबई लौटने पर प्रशंसकों का किया अभिवादन