12 करोड़ के बजट में बनी साउथ की इस ब्लॉकबस्टर मूवी ने बना डाला नया रिकॉर्ड, अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

साउथ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए कीर्तिमान बना डाले हैं. अब यह खबर भी आ गई है कि मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
2018 मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर मचा डाली धूम
नई दिल्ली:

2018 मूवी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही हैं. '2018' मूवी ने कमाई के मामले में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 2018 मूवी ने कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. 2018 को बनाने में मेकर्स के महज 12 करोड़ रुपये खर्च हुए है. साल 2022 में साउथ के जाने-माने स्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. इसके बाद अब एक साउथ की कम बजट वाली फिल्म मेकर्स के लिए लॉटरी साबित हो चुकी है.

2018 मूवी: बना डाला यह रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 मूवी ने तीन हफ्ते में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ने इसी के एक रिकॉर्ड भी बना दिया है, जिसे तोड़ पाना शायद काफी मुश्किल हो. टोविनो थॉमस की मूवी 2018 मलयालम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 2018 मूवी ने मोहनलाल की फिल्म पुलिमुरुगन को पीछे छोड़ दिया है. 

2018 मूवी: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सर्वाइवर थ्रिलर फिल्म ने पहले रिलीज होने के केवल 10 दिनों के भीतर दुनिया भर में ₹100 करोड़ से अधिक की भारी कमाई की थी. टोविनो थॉमस, कुंचाको बोबन, आसिफ अली, अपर्णा बालमुरली और विनीत श्रीनिवासन की फिल्म 2018 बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई थी. लोगों को इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है. फिल्म साल 2018 में केरल में आई बाढ़ पर आधारित है.

Advertisement

2018 मूवी: ओटीटी रिलीज

टोविनो थॉमस की 2018 मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होगी. इस फिल्म में बाढ़ से जुड़ी कई ऐसी वास्तविक घटनाओं के बारे में दिखाया गया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. '2018' का निर्माण वेणु कुन्नप्पिली, सी. के. पद्म कुमार और एंटो जोसेफ ने संयुक्त रूप से किया है और काव्या फिल्म कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है, जबकि हिंदी वर्जन 26 मई 2023 को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के माध्यम से जारी किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: जाति, राष्ट्रवाद या विकास, बिहार चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या? NDTV Election Cafe