संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे. उनकी डेब्यू फिल्म पहले टल गई थी. मगर आखिरकार शनाया आंखों की गुस्ताखियां से डेब्यू कर चुकी हैं. फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आए हैं. इस लव स्टोरी को लोगों ने खास पसंद नहीं किया है. जिस वजह से ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म के कलेक्शन को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने एक चाल चल दी है. उन्होंने बाय वन गेट वन का ऑफर दिया है. यानी आपको एक टिकट खरीदने पर दूसरी टिकट फ्री मिलने वाली है.
मेकर्स ने दिया ऑफर
फिल्म के कलेक्शन को बढ़ाने के लिए मेकर्स ये ऑफर लेकर आए हैं. ये ऑफर कलेक्शन को बढ़ाने में कितना काम आता है ये तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा. मगर मेकर्स ने ये अच्छी प्लानिंग की है. रिलीज के 3 दिन बाद ही टिकट पर छूट दे दी है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म को देखने के लिए जाएं.
बॉक्स ऑफिस पर की सिर्फ इतनी कमाई
आंखों की गुस्ताखियां के बजट की बात करें तो ये 20 करोड़ में बनकर तैयार हुई है. मगर इस फिल्म को 2 करोड़ कमाने में भी मशक्कत करनी पड़ रही है. तीनों दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ लाखों में कमाई की है. फिल्म का तीन दिन में कलेक्शन सिर्फ 1.2 करोड़ ही हो पाया है. जो बहुत ज्यादा कम है. फिल्म को वीकेंड पर भी बहुत ही कम लोगों ने देखा है.
आंखों की गुस्ताखियां की बात करें तो विक्रांत मैसी और शनाया कपूर साथ में काफी अच्छे लगे हैं. इस फिल्म को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का शनाया और विक्रांत ने जमकर प्रमोशन किया है. फिल्म के अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद भी की जा रही थी.