करियर में की सिर्फ 18 फिल्में, अब हैं इंडस्ट्री से हुए गायब, तस्वीर में दिख रहे इस बच्चे को पहचाना क्या?

थ्रो बैक तस्वीरों को देखकर अगर आपको अपने पसंदीदा कलाकारों को पहचानना पसंद है, तो आज हम आपको दिखाते हैं ऐसे एक्टर की तस्वीर जिसने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार की. इनका रिश्ता बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट से भी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आमिर खान के भतीजे इमरान खान हैं इंडस्ट्री से गायब
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और बड़े होने के बाद भी उन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग और अपने लुक्स से सभी को इंप्रेस किया. उन्हीं में से एक है ये एक्टर, जिन्होंने अपने मामा के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और जवान होने के बाद भी उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ की 8 सालों से ये बड़े पर्दे से दूर हो गए हैं? तो चलिए इस तस्वीर को देखकर गैस करने की कोशिश करें कि ये सेलिब्रिटी कौन है?

एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि इनका रिश्ता बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ भी है.

कौन है तस्वीर में नजर आ रहा है यह मासूम बच्चा 

इस तस्वीर को जरा गौर से देखें, अपने दोस्त के साथ बैठा हुआ ये छोटा सा बच्चा बॉलीवुड का हैंडसम हंक हैं. अगर आप तस्वीर को देखकर पहचान नहीं पा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर इमरान खान हैं, जो तस्वीर में बहुत ही मासूम और क्यूट लग रहे हैं. दरअसल, ये तस्वीर कुछ समय पहले इमरान खान ने ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें वो और उनके दोस्त नजर आ रहे हैं और 30 सालों से दोनों की दोस्ती बरकरार है.

Advertisement

क्या खत्म हो गया है इमरान खान का करियर

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान ने 1992 जो जीता वही सिकंदर में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल था, जिसमें वो एक गाने में आमिर खान के बचपन के किरदार में नजर आए थे. इसके बाद 2008 में उनकी सुपर डुपर हिट फिल्म जाने तू या जाने ना बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. इसके अलावा उन्होंने किडनैप, लक, मेरे ब्रदर की दुल्हन, आई हेट लव स्टोरी, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा और कट्टी बट्टी जैसी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन 2015 के बाद से इमरान खान की कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं आई है और वो 8 साल से बड़े पर्दे से दूर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह याद कर इमोशनल हुए पूर्व उपराष्ट्रपति Hamid Ansari
Topics mentioned in this article