17 करोड़ का बजट और 55 करोड़ की कमाई, अक्षय कुमार ने इस फिल्म में 4 लड़कियों को दिया था धोखा और बन गए थे बेस्ट एक्टर

अक्षय कुमार ने लंबे इंतजार के बाद हाल ही में एक हिट फिल्म दी है, जिसका नाम ओएमजी 2 है. इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों को खूब जीता है. ओएमजी 2 में अक्षय कुमार के रोल को पसंद किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अक्षय कुमार ने इस फिल्म में 4 लड़कियों को दिया था धोखा
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार ने लंबे इंतजार के बाद हाल ही में एक हिट फिल्म दी है, जिसका नाम ओएमजी 2 है. इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों को खूब जीता है. ओएमजी 2 में अक्षय कुमार के रोल को पसंद किया गया है. हालांकि खिलाड़ी कुमार अपने करियर में हर तरीके से दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं. वह पर्दे पर एक्शन से लेकर कॉमेडी कर भी दर्शकों को हंसा चुके हैं. अक्षय कुमार के बहुत से हिट फिल्में दी हैं. उनमें से एक फिल्म गरम मसाला भी रही है. गरम मसाला अक्षय कुमार की हिट फिल्मों से एक है. यह फिल्म साल 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

फिल्म गरम मसाला में अक्षय कुमार के साथ जॉन अब्राहम, परेश रावल, रिमी सेन, नेहा धूपिया, डेज़ी बोपन्ना, नीतू चंद्रा, नरगिस बाघेरी, राजपाल यादव, मनोज जोशी और असरानी मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में अक्षय कुमार रिमी सेन, डेज़ी बोपन्ना, नीतू चंद्रा और नरगिस बाघेरी प्यार में धोखा देते रहते हैं. फिल्म में अक्षय कुमार की शानदार कॉमेडी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. फिल्म गरम मसाला ने लिए अक्षय कुमार को फिल्मफेयर में बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवॉर्ड मिला था. 

फिल्म गरम मसाला का कुल बजट 17 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. उस वक्त फिल्म गरम मसाला ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. गरम मसाला साल 2005 की चर्चित फिल्मों में से एक थी. फिल्म में जॉन अब्राहम और परेश रावल के रोल को भी पसंद किया था. फिल्म में जॉन ने अक्षय के दोस्त और परेश रावल ने बावर्ची को रोल किया था. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News