13 की उम्र में बनी 43 साल के कोरियोग्राफर की पत्नी, इस डांसिंग क्वीन ने बॉलीवुड को दिए 3000 से ज्यादा गाना

इस सेलेब्रिटी की बदौलत ही माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, जूही चावला, करिश्मा कपूर जैसी एक्ट्रेसे ऐसे सदाबहार गाने दे पाईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरोज खान के बचपन की तस्वीर वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में जब भी किसी कोरियोग्राफर की बात होती है तो सबसे पहले सभी की जुबान पर एक ही शख्स का नाम आता है और वो है सरोज खान. सरोज खान अब इस दुनिया में नहीं रहीं मगर लोग उन्हें आज भी याद करते हैं. बहुत ही कम लोगों को पता है कि सरोज खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्होंने फिल्म बाजूबंद में काम किया था. उनकी बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सरोज खान की अगर आप बचपन की फोटो देख लेंगे तो पहचान पाना बहुत मुश्किल होगा.

वायरल हुई बचपन की फोटो

सरोज खान की बचपन की फोटो वायरल हो रही है. ये फोटो 1954 में आई फिल्म बाजूबंद के सेट की है. इसमें वो बलराज साहनी, सुलोचना चटर्जी और रमेश कपूर के साथ नजर आ रही हैं. यह फोटो इस बात की एक खूबसूरत याद दिलाती है कि कैसे दिग्गज सिर्फ पैदा नहीं होते. वो स्टेप बाय स्टेप खुद को डेवलेप करते हैं. एक ऐसी विरासत छोड़ते हैं जिसे समय केवल सराह सकता है, कभी मिटा नहीं सकता.

सरोज खान की ये फोटो देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- बहुत प्यारी फोटो है. वहीं दूसरे ने लिखा- पहचान में ही नहीं आ रही हैं. सरोज खान की बचपन की इस फोटो को खूब लाइफ किया जा रहा है.

बता दें सरोज खान ने अपने करियर में दो हजार से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ किए हैं. उन्होंने  'धक-धक', 'चने के खेत में' और 'डोला रे' जैसे शानदार गानों को भी कोरियोग्राफ किया है. 

सरोज खान ने 13 की उम्र में की थी पहली शादी

सरोज खान ने पहली शादी डांस डायरेक्टर बी सोहनलाल से की थी. उस वक्त सरोज 13 साल की थीं और सोहनलाल 43 साल के थे. सोहनलाल पहले से शादीशुदा थे और 4 बच्चों के पिता भी थे. सरोज उनसे डांस सीखा करती थीं और बाद में दोनों ने शादी कर ली. सोहनलाल के साथ सरोज के दो बच्चे राजू खान और कुकू खान हुए. पहले पति से अलग होने के बाद सरोज खान ने बिजनेसमैन सरदार रोशन खान से शादी की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Gang Religious Conversion: छांगुर की नई क्लोन आर्मी कितनी घातक? | Shubhankar Mishra