13 होस्ट वाला ये टीवी शो है सबसे ज्यादा चर्चित, 22 साल से टीआरपी में देता आया है हर सीरियल को टक्कर

टीवी शो क्राइम पट्रोल कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करता आ रहा है. ये शो टीआरपी में तगड़ी टक्कर देता है. इस शो को कई सेलेब्स होस्ट कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
11 होस्ट वाला ये टीवी शो है सबसे ज्यादा चर्चित
नई दिल्ली:

टीवी पर कई ऐसे शोज आए हैं जिन्होंने लोगों का कई सालों तक एंटरटेनमेंट किया है. एक शो ऐसा है जो 22 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के हर एपिसोड में लोगों को नई कहानी देखने को मिलती है जिसकी वजह से लोग जब मन चाहे इसे देखना शुरू कर देते हैं. हम जिस शो की बात कर रहे हैं उसका नाम क्राइम पेट्रोल है. क्राइम पेट्रोल पिछले 22 सालों से आ रहा है. इस शो में आए दिन नई सीरीज चलती है.

11 लोग कर चुके हैं होस्ट
क्राइम पेट्रोल के अभी तक 9 सीजन आ चुके हैं और इन 9 सीजन में 13 होस्ट नजर आ चुके हैं. सबसे ज्यादा इस शो को अनूप सोनी होस्ट करते हैं. उनके अलावा दिवाकर पुंदिर, शक्ति, आनंद, साक्षी तंवर, संजीव त्यागी, निसार खान, मनीष राज शर्मा, सोनाली कुलकर्णी, दिव्यांका त्रिपाठी, आशुतोष राणा, रेणुका शहाणे नकुल मेहता और खुशबू सावन होस्ट कर चुके हैं. इस सीजन को अनूप सोनी ने होस्ट किया है. शो के नए प्रोमो आते रहते हैं. इन पर लोगों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है.

टीआरपी में देते हैं टक्कर
क्राइम पेट्रोल की शुरुआत साल 2003 में हुई थी. इस शो का पहला सीजन 3 साल चला था और इसे लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. उसके बाद मेकर्स 2010 में इसका दूसरा सीजन लेकर आए थे. उसके बाद से अब तक क्राइम पेट्रोल के कई सीजन आ गए हैं. हर सीजन की खास बात ये है कि ये सास-बहू वाले सीरियल्स को टीआरपी के मामले में टक्कर देता हुआ नजर आता है. शो का नया सीजन 12 अप्रैल को ही शुरू हुआ है. 9वें सीजन को शुरू हुए अभी 1 महीना भी नहीं हुआ है और इसे बहुत पसंद किया जा रहा है. टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बनाई हुई है. ये सीजन काफी अच्छा जाने वाला है.

Featured Video Of The Day
France Protest: फ्रांस की सड़कों पर प्रदर्शन क्यों, क्या जाएगी Macron की कुर्सी? | Nepal Crisis