12वीं फेल का टीजर हुआ रिलीज, हर एक फेलियर की कहानी आएगी नजर

विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 12वीं फेल के टीज़र से पर्दा उठा दिया है. ये टीज़र गदर 2 के साथ शुक्रवार से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विधु विनोद चोपड़ा ने 12वीं फेल का टीज़र किया रिलीज
नई दिल्ली:

12वीं फेल फिल्म अनुराग पाठक के इसी नाम के सबसे ज्यादा बिकने वाले नॉवेल पर बेस्ड हैं, जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की शानदार यात्रा के बारे में है. यह फिल्म दुनिया के सबसे मुश्किल कॉम्पिटिटिव एग्जाम - यूपीएससी के लिए ट्राई करने वाले लाखों छात्रों की सच्ची कहानियों से भी प्रेरित है. फिल्म एक प्रामाणिक नजरिया अपनाती है और रियल लोकेशन पर असल छात्रों के साथ फिल्माई गई है, जो यूपीएससी छात्रों के जीवन, उनके धैर्य, इंटीग्रिटी, दृढ़ संकल्प और उनके द्वारा विकसित की गई स्थायी दोस्ती की एक झलक देती है.

यह फिल्म उन सभी लोगों के लिए एक ट्रिब्यूट है, जो असफलताओं को #RESTART के अवसर के रूप में देखते हैं और इसमें शांतनु मोइत्रा द्वारा रचित 'रीस्टार्ट' नाम का एक हाई-ऑक्टेन गाना शामिल है. इसके दो वर्जन हैं, एक स्वानंद किरकिरे द्वारा लिखित और दूसरा रफ़्तार द्वारा लिखा गया हैं. ये दोनों गीत आज की कभी हार न मानने वाली पीढ़ी को एक नए एक्सप्रेशन देते हैं.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Bihar Visit: बिहार में राहुल गांधी की मीटिंग के दौरान हुआ हंगामा | Top 25 Headlines