फ्लूएंट इंग्लिश बोलने वाली ये बॉलीवुड हीरोइनें 12वीं भी नहीं कर पाई हैं पास, एक ने तो की है सिर्फ छठी तक पढ़ाई

12th fail of Bollywood actress: बॉलीवुड एक्ट्रेस न सिर्फ हिंदी पर बेहतरीन कमान रखती हैं, बल्कि अंग्रेजी भी बहुत फर्राटेदार बोलती है. कई एक्ट्रेसेस तो इंग्लिश के मामले में अंग्रेजों को भी टक्कर देती हैं, लेकिन वह 12वीं भी पास नहीं कर पाई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
12वीं तक पास नहीं कर पाई हैं फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली एक्ट्रेसेस
नई दिल्ली:

12th fail of Bollywood actress: कहते हैं कि सक्सेसफुल होने के लिए पढ़ाई करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है, बचपन से लेकर हमें यही सीख दी जाती है कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारी बॉलीवुड की हसीनाएं बिना पढ़े लिखे ही सफलता की सीढ़ी चढ़ गईं और इन्हें देखकर कोई  नहीं कह सकता कि इन हसीनाओं ने 12वीं तक पास नहीं की है. आइए आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड की ऐसी ही पांच एक्ट्रेसेस के बारे में जो अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं, लेकिन इन्हें देखकर और उनकी इंग्लिश सुनकर आपको  लगेगा कि ये तो खूब पढ़ी-लिखी होंगी.

कैटरीना कैफ 

इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का नाम शामिल है, जो हाल ही में फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आई थीं. आपको बता दें कि कैटरीना ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी नहीं की थी, हालांकि घर में होम ट्यूटर के माध्यम से उन्होंने 12वीं का एग्जाम दिया था.

कंगना रनौत 

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस कंगना रनौत भी एजुकेशन के मामले में पीछे रह गईं. दरअसल, कंगना ने 12वीं की परीक्षा भी पास नहीं की थी और वो 12वीं में फेल हो गई थीं. इसके बाद वो घर छोड़कर दिल्ली आ गईं और यहीं पर उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी, फिर मुंबई का रुख किया.

करिश्मा कपूर 

बॉलीवुड की लोलो और 90 के दशक में अपने एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली करिश्मा कपूर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. दरअसल, छोटी उम्र में ही फिल्मों में काम शुरू करने के कारण वो पढ़ाई नहीं कर पाईं और छठवीं के बाद उन्होंने पढ़ाई नहीं की.

काजोल 

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार काजोल भी अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं  थीं.  दरअसल, 16 साल की उम्र में भी उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख लिया था और बेखुदी फिल्में काम किया था. उसके बाद उनकी स्कूल की पढ़ाई छूट गई थी वो 12वीं पास भी नहीं कर पाईं. 

आलिया भट्ट 

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से राज करने वाली महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट भी कम उम्र में ही एक्ट्रेस बन गई थीं. इसके कारण वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं. हालांकि, पढ़ाई छोड़ने के बाद उन्होंने 12वीं की परीक्षा देकर इसे पास कर लिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: पाकिस्तान में बाढ़ से मचा कोहराम, अब तक 340 से ज्यादा लोगों की हुई मौत