बॉलीवुड ही नहीं इस कम बजट की फिल्म ने हॉलीवुड की बड़ी से बड़ी मूवीज को भी दे डाली धोबी पछाड़, सबसे बेस्ट फिल्म

विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल वास्तव में एक बेहद इंस्पायरिंग कहानी है जिसे ऑडियंस का खूब प्यार मिला है. विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर यह फिल्म सिनेमाघरों में अब भी देखी जा रही है और लगातार नए नए रिकॉर्ड्स बना रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉलीवुड ही नहीं इस कम बजट की फिल्म ने हॉलीवुड की बड़ी से बड़ी मूवीज को भी दे डाली धोबी पछाड़, सबसे बेस्ट फिल्म
बॉलीवुड ही नहीं 12वीं फेल ने दे डाली हॉलीवुड की बड़ी से बड़ी फिल्म को मात
नई दिल्ली:

विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल वास्तव में एक बेहद इंस्पायरिंग कहानी है जिसे ऑडियंस का खूब प्यार मिला है. विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर यह फिल्म सिनेमाघरों में अब भी देखी जा रही है और लगातार नए नए रिकॉर्ड्स बना रही है. जी हां, दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाने के बाद अब इस को आईएमडीबी पर 10 में से 9.2 की रेटिंग के साथ हाई रेटिंग दी गई है, और ये साल की बेस्ट फिल्मों की कई लिस्ट में टॉप स्थान पर है. 2023 में, दुनिया भर की उन सभी फिल्मों में से, जिन्हें कम से कम 20,000 यूजर्स वोट मिले हैं, 12वीं फेल को सबसे ज्यादा रेटिंग दी गई है. 

2023 की हाई रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर 12वीं फेल है, इसके बाद 8.6 की रेटिंग के साथ स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स है. साल की अन्य बड़ी फिल्में ओपेनहाइमर (8.4), गॉडज़िला माइनस वन (8.4), और कन्नड़ फिल्म काइवा (8.2) टॉप 5 में हैं. इसके अलावा, 12वीं फेल ने लेटरबॉक्सडी 2023 साल की रिव्यू में हाईएस्ट रेटेड ड्रामा लिस्ट के रूप में टॉप 10 में भी अपनी जगह बनाई है.

जहां 12वीं फेल सिनेमाघरों में अपना ड्रीम रन एंजॉय कर रही है, वहीं इसके ओटीटी रिलीज पर भी इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है. बॉक्स ऑफिस पर लगभग 70 करोड़ की कमाई के साथ, फिल्म ने अपनी क्षमता साबित कर दी है, जो इस पैमाने की फिल्म के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. लेकिन इसके साथ ही यह फिल्म की डिजिटल रिलीज और फैन्स का प्यार है जिसने इसे 2023 के लिए आईएमडीबी रेटिंग में टॉप पर पहुंचा दिया है.

Advertisement

सच्ची कहानी पर आधारित 12वीं फेल उन लाखों छात्रों के संघर्ष पर आधारित है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं. लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से आगे निकल जाती है और लोगों को असफलता की स्थिति में हिम्मत न हारने और रि-स्टार्ट के लिए प्रोत्साहित करती है. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब हिंदी, तमिल और तेलुगु सिनेमाघरों में चल रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack, पर सबसे बड़ी Coverage, ग्राउंड जीरो पर NDTV | Jammu Kashmir Attack | India