'सत्यप्रेम की कथा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ के पार, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी का चला जादू

'सत्यप्रेम की कथा' का दुनियाभर में ग्रॉस कलेक्शन 100 के पार पहुंच गया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'सत्यप्रेम की कथा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से ही सही, लेकिन आगे बढ़ रही है. दर्शकों के प्यार और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के साथ फिल्म ने सोमवार को 2 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे भारत में इसकी कुल कमाई 68.06 करोड़ हो गई, और दुनिया भर में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. पहले दिन 9.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने शुक्रवार को यानी दूसरे दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 10.10 करोड़ के कलेक्शन किया जबकि चौथे दिन रविवार को 12.15 करोड़ के साथ इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी जारी रही.

इसके बाद पांचवें दिन फिल्म ने 4.21 करोड़ का कलेक्शन कर सोमवार टेस्ट पास कर लिया. छठे दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने 4.05 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने बुधवार को यानी 7वें दिन 3.45 करोड़ के साथ, 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. आठवें दिन गुरुवार को फिल्म ने 3 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि 9वें दिन, शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 2.85 करोड़ रहा और 10वें दिन शनिवार को फिल्म ने 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही शनिवार को फिल्म की कमाई में 70 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला। वहीं इस फिल्म ने सपुर हिट क्लब में एंट्री करते हुए रविवार को यानी 11वें दिन 5.25 करोड़ की कमाई की जिससे 11 दिनों की फिल्म की कुल कमाई नेट  66.06 करोड़ हो गई है. अब सोमवार को फिल्म ने 2 करोड़ का कलेक्शन किया है और इसके साथ ही 12 दिनों की कुल कमाई नेट 68.06 करोड़ हो गई है। 

'सत्यप्रेम की कथा' एनजीई और नमः पिक्चर्स के बीच एक बड़े सहयोग का भी प्रतीक है. दिलचस्प यह है कि किशोर अरोड़ा और निर्देशक समीर विदवान के साथ साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने अपनी-अपनी फीचर फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Featured Video Of The Day
Top Headlines April 8: Trump Tariff | Delhi Weather Today |Waqf Bill In SC | Rahul Gandhi Bihar News