क्या अक्षरा सिंह के हाथ भी होंगे पीले ? एक्ट्रेस की बैचलर पार्टी की तस्वीर ने बढ़ाया सस्पेंस

भोजपुरी की सुपर हॉट अदाकारा अक्षरा सिंह को आपने अक्सर शादी के सवाल को हँसकर टालते देखा होगा, लेकिन आज उनकी जो एक फोटो वायरल हुए हैं, उसने एक सस्पेंस क्रियेट कर दिया है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अरविंद अकेला कल्लू की की तरह अक्षरा सिंह भी अब रियल लाइफ में शादी करने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
क्या अक्षरा सिंह के हाथ भी होंगे पीले ?
नई दिल्ली:

भोजपुरी की सुपर हॉट अदाकारा अक्षरा सिंह को आपने अक्सर शादी के सवाल को हँसकर टालते देखा होगा, लेकिन आज उनकी जो एक फोटो वायरल हुए हैं, उसने एक सस्पेंस  क्रियेट कर दिया है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अरविंद अकेला कल्लू की की तरह अक्षरा सिंह भी अब रियल लाइफ में शादी करने वाली हैं. उनके भी हाथ जल्द पीले होने वाले हैं. हालांकि अक्षरा सिंह यह उनके परिवार की ओर से इस तरह की कोई ऑफिसियल बात सामने नहीं आई है, लेकिन उनके पीआरओ रंजन सिन्हा की ओर से अक्षरा सिंह की बैचलर पार्टी का एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसके कैप्शन का एक वर्ड ‘इशारा' ने उनके लाखों चाहने वालों की धड़कन बढ़ा दी है. 

अक्षरा सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो अपनी अदाओं और गायिकी के दम पर इंडस्ट्री में राज करती हैं. वे अक्सर फिल्मों और गानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. फैंस के बीच उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चे में रहती है. कई इंटरव्यू में उनसे शादी को लेकर सवाल किये गए हैं, लेकिन हर बार वे हंस कर टालती नजर आई हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि अक्षरा सिंह भी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी बैचलर पार्टी की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है. इसमें उन्हें दोस्तों के साथ फुल पार्टी मूड में देखा जा सकता है और वो चिल करते हुए नजर आ रही हैं.  इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. 

Advertisement

हालांकि, अभी शादी और इसकी तारीख को लेकर ऑफिशियली कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ये कहा जा रहा है कि राज से पर्दा 31 जनवरी को उठेगा. 31 जनवरी के दिन ही ये पता चल पाएगा कि क्या सच में अक्षरा सिंह के हाथ इस साल पीले होंगे या फिर इसमें भी कोई ट्विस्ट है. या फिर उन्हें अपना परफेक्ट मैच मिल गया है. 31 जनवरी तक इस सवालों के जवाब के लिए इंतजार करना होगा. उस दिन सबको सबकुछ पता चल जाएगा कि आखिर मांजरा क्या है अक्षरा के इस वायरल तस्वीर का?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Renewable Energy को बढ़ावा देने के लिए अदाणी ग्रुप की पहल, Gautam Adani ने Video किया शेयर