भोजपुरी गाने पर देसी मुंडे के साथ जमकर थिरकीं ये विदेशी महिला, डांस देख बन जाएगा आपका दिन

भोजपुरी गानों का क्रेज सिर्फ इंडिया तक ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब है. यहां के लोग भले ही इस गाने की लिरिक्स ना समझ पाए पर म्यूजिक पर जोरदार डांस करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भोजपुरी गाने पर जमकर थिरकी विदेशी महिला, वीडियो देख खुश हो जाएगा दिल
नई दिल्ली:

साल 2008 में आए भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' आज भी एक बेहतरीन पार्टी नंबर है. सिर्फ बिहार या पूरे भारत में ही नहीं इस गाने की लोकप्रियता विदेशों में भी तगड़ी है. यहां के लोग इस गाने की म्यूजिक को सुनकर झूमने लगते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक विदेशी महिला देसी मुंडे के साथ ' जब लगाले लू तू लिपिस्टिक' पर मस्ती में डांस कर रही है.

गोरी मेम पर चढ़ा भोजपुरी रंग 

इंस्टाग्राम पर iam_irfanraj नाम से बने पेज पर यह मजेदार वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक देसी मुंडा गोरी मेम के साथ लॉलीपॉप लागेलू पर धमाकेदार डांस करता नजर आ रहा है. ब्लैक टॉप और कैरेमल कलर की पेंट पहने यह गोरी मेम भी इस गाने के लिरिक्स भले ही ना समझ रही हों, लेकिन म्यूजिक की एक-एक बीट पर शानदार स्टेप्स कर रही हैं. वीडियो के एंड तक जिस तरह से दोनों अपनी कमर मटका रहे हैं वह लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

वाह भाई तुम तो छा गए 

सोशल मीडिया पर देसी मुंडे और गोरी मेम का 'लॉलीपॉप लागेलू: पर डांस करता हुआ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा हम इंडिया वाले हैं कुछ भी कर सकते हैं. वहीं एक ने लिखा- भाई एक टाइम था जब पूरा हिंदुस्तान विदेशी लोगों के हुक्म पर नाचता था. आपकी तैयारी को देखकर लग रहा है अब विदेशी हिंदुस्तान की ताकत पर नाचेंगे. एक यूजर ने लिखा कि पूरा बदला ले रहा है अंग्रेजों से. तो वहीं कुछ यूजर्स इस शख्स से कह रहे हैं कि यह स्टाइल हमें भी सिखाओ भाई. 

Featured Video Of The Day
Patna: Samrat Choudhary और Vijay Sinha ने ली मंत्री पद की शपथ | Bihar | NDA | Oath Ceremony