बच्चे के जन्म पर छठ व्रत करते दिखे सिंगर विनोद यादव, रिलीज किया पहला गाना 'छठी मईया दिहनी ललनवा'

विनोद यादव ने अपना पहला छठ गीत पेश किया है, जिसके बोल है 'छठी मईया दिहनी ललनवा'. इस सांग को खुद विनोद यादव और सिंगर पलक पांडेय ने गाया है. साथ ही दोनों ने मिलकर परफॉर्म भी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बच्चे के जन्म पर छठ व्रत करते दिखे सिंगर विनोद यादव
नई दिल्ली:

छठ महापर्व की तैयारियां देश विदेश में शुरू हो चुकी हैं. बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के राज्यों में छठ का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. छठ के व्रत का काफी महत्व माना जाता है. छठ पूजा की तैयारी महीने भर से ही शुरू हो जाती है. वहीं 4 दिनों तक चलने वाले इस पर्व की काफी महिमा मानी जाती है. छठ पर्व की तैयारियों के साथ छठ गीत की भी गूंज सुनाई देने लगती है. इन  दिनों इस त्योहार को लेकर गायक नए गीत रिलीज कर रहे हैं. 

एक्टर से सिंगर बने विनोद यादव ने भी इस खास मौके पर पहला छठ गीत रिलीज किया है. विनोद यादव हाल के दिनों में भोजपुरी के लोकप्रिय सिंगर बन कर उभरे हैं. हाल ही में उनका उनका देवी गीत 'सारा जग खुश हो के झुमतारे हो' ने सिंगर-एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के देवी गीत 'बड़ी सुकवार है' से आगे निकल गया था. 

Advertisement

अब विनोद यादव ने अपना पहला छठ गीत पेश किया है, जिसके बोल है 'छठी मईया दिहनी ललनवा'. इस सांग को खुद विनोद यादव और सिंगर पलक पांडेय ने गाया है. साथ ही दोनों ने मिलकर परफॉर्म भी किया है. विनोद यादव की बात करें तो ये भोजपुरी इंडस्ट्री के उभरते हुए सितारे यानी कि राइजिंग स्टार भी हैं. 

Advertisement

इनकी कई फिल्में रिलीज को तैयार है. इसके साथ ही ये भोजपुरी के साथ साथ बॉलीवुड में भी एक्टिव हैं. इनके पास बॉलीवुड को एक फ़िल्म और एक बेहतरीन वेब सीरीज है, जिसकी शूटिंग इसी महीने के अंत से शुरू करने वाला है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: क्या भारत अब सस्ते iPhone का नया ठिकाना बनेगा? | Donald Trump