सपना चौधरी का नया गाना रिलीज
नई दिल्ली:
हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के सोशल मीडिया पर खूब चर्चें रहते हैं. सपना भी सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रीय रहती हैं और फैन्स के साथ अपनी हर गतिविधि शेयर करती हैं. इसी के साथ वो अपने डांस वीडियो भी फैन्स के साथ अकसर शेयर करती नजर आती हैं. वहीं हालही में उनका नया गाना 'पतली कमर' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. ये गाना रिलीज होते ही खूब धमाल मचाने लगा है. इस गाने में सपना का हरियाणवी लुक देखने को मिल रहा है.
Featured Video Of The Day
France ने माना Palestine को देश, Israel-America अकेले पड़े! | World Shocked by Macron's Move at UN