Sapna Choudhary Music Video: सपना चौधरी का नया गाना 'बगड़ो' हुआ रिलीज, जमकर हो रहा वायरल

हरियाणा की फेमस सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया गाना 'बगड़ो' रिलीज हो गया है और इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) नया गाना रिलीज
नई दिल्ली:

हरियाणा की फेमस सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो खूब वायरल होते है. फैन्स उनके इस डांस वीडियो खूब पसंद करते है. सपना चौधरी सिंगिंग और डांस के लाखों के दिलों पर राज करती है. सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. हालही में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया हरियाणवी गाना 'बगड़ो' रिलीज हुआ है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया गाना 'बगड़ो' रिलीज

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने नए गाने 'बगड़ो के रिलीज होने की जानकारी दी है. इस गाने में उनका अंदाज पूरा हरियाणवी है. उन्होंने गेटअप भी हरियाणवी किया हुआ है. उनका स्टाइल और लुक खूब पसंद किया जा रहा है. ये गाना कुछ ही समय पहले रिलीज किया गया है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चूका है. 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का अब तक का सफर

बता दें कि, सपना चौधरी (Sapna Choudhary Latest Photo Shoot) के हाल ही में कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं और कई आने वाले हैं. वहीं सपना चौधरी ने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद वो हरियाणा के आस-पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लगीं. जिसके बाद धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी. सपना चौधरी 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इस शो से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई.

Featured Video Of The Day
Parliament Row: जब धक्का देने के आरोप में Rahul Gandhi घिरे तो Pappu Yadav ने किया था बीच-बचाव