Sapna Choudhary Song: सपना चौधरी का हरियाणवी गाना 'फटफटिया' रिलीज के साथ वायरल, खूब मचा रहा धूम

हरियाणा की मशहूर और जबरदस्त सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी हुई हैं. हालही में उनका नया हरियाणवी गाना 'फटफटिया' रिलीज हुआ है, जो काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी गाना 'फटफटिया' रिलीज
नई दिल्ली:

हरियाणा की मशहूर और जबरदस्त सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी हुई हैं. आए दिन उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सपना लगातार फैन्स के साथ अपनी पोस्ट शेयर कर रही हैं. वहीं फैन्स भी उनके डांस वीडियो को खूब पसंद करते हैं. हालही में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया हरियाणवी गाना 'फटफटिया' रिलीज हुआ है, जो रिलीज के साथ ही धमाल मचाने लगा है. इस गाने में फैन्स उनके डांस को काफी पसंद कर रहे हैं.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया गाना 'फटफटिया' रिलीज

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने नए गाने 'फटफटिया' के रिलीज होने की जानकारी दी है. इस गाने में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को हरियाणवी लुक में देखा जा सकता है. इस गाने में kay D के साथ सपना की केमेस्ट्री शानदार लग रही है. उनका स्टाइल और लुक खूब पसंद किया जा रहा है. ये गाना कुछ ही समय पहले रिलीज हुआ है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को 19 हजार से ज्यादा बार देखा जा चूका है. 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का करियर

बता दें कि, सपना चौधरी (Sapna Choudhary Latest Photo Shoot) के हाल ही में कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं और कई आने वाले हैं. वहीं सपना चौधरी ने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद वो हरियाणा के आस-पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लगीं. जिसके बाद धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी. सपना चौधरी 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. हालही में उनका एक और गाना 'बगड़ो' रिलीज हुआ था, जिसे भी फैन्स ने खूब पसंद किया था.

Featured Video Of The Day
Top 10 Sports Headlines: Champions Trophy का रास्ता हुआ साफ, Melbourne पर क्यों गुस्सा हुए Kohli ?