Sapna Choudhary ने 'बन के चली मोरनी' सॉन्ग पर किया डांस, Video ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के सोशल मीडिया पर खूब चर्चें हैं. हालही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 'बन के चली मोरनी' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सपना चौधरी का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के सोशल मीडिया पर खूब चर्चें हैं. सोशल मीडिया आए दिन उनके डांस वीडियो वायरल होते नजर आते हैं. इसी के साथ उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है, जो उनके हर पोस्ट को पसंद करती है. हालही में उनका सॉन्ग 'बन के चली मोरनी' (Banke Chale Morni) रिलीज हुआ है, जो काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं ऐसी गाने पर डांस करते हुए उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, सपना ने खूबसूरत का सूट पहना हुआ है. इसी के साथ फैन्स उनके इस डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'लाज़वाब सपना जी', तो किसी ने लिखा है 'So gorgeous'. वहीं उनके इस वीडियो पर अब तक 211 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

इससे पहले भी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के कई गाने रिलीज हो चुके हैं, सपना ने चटक-मटक, पायल चांदी की, चेतक, घूंघरू जैसे कई गानों से दर्शकों का दिल जीता है. बता दें कि सपना चौधरी अपना टैलेंट बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में भी दिखा चुकी हैं. इतना ही नहीं सपना बिग बॉस के घर का हिस्सा भी रह चुकी हैं. 

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा