कटान लेकर आए संजय पांडे, पोस्टर में दिखा एक्टर का अलग अंदाज

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने भोजपुरी फ़िल्म कटान के म्यूजिक राइट्स खरीद लिया है. और कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी आउट कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने जारी किया संजय पांडे की भोजपुरी फ़िल्म कटान का पोस्टर
नई दिल्ली:

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने भोजपुरी फ़िल्म कटान के म्यूजिक राइट्स खरीद लिया है. और कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी आउट कर दिया है. इस पोस्टर में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता संजय पांडे नजर आ रहे हैं. जो एक नदी किनारे बैठ उसकी तरफ निहार रहे हैं. इस पोस्टर में उनका लुक बहुत सदा और सिंपल दिखाई दे रहा है. वे बस सदा से पेंट और शर्ट के साथ क्रीम कलर का स्वेटर पहने हुए हैं. इसके साथ उन्होंने अपने गले में एक गुलुबंद भी डाला हुआ है. 

फिल्म ये पोस्टर फिल्म की कहानी के बारे कुछ हद तक बयां कर रहा है कि ये फिल्म बेहद ही गंभीर मुद्दे को बयां करने वाली है. जिसमें मुख्य भूमिका में संजय पांडे अपना दमदार अभिनय करने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला हैं. इस बात की जानकारी पोस्टर के साथ साझा की गई है. इस पोस्टर पर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि फिल्म कटान बहुत ही अच्छे गीत संगीत के साथ बनाई गई है. जिसका ट्रेलर बहुत जल्द हमारी कंपनी से दर्शकों के सामने आने वाला है. फिल्म में अभिनेता संजय पांडे है, जो अपने अभिनय से किसी भी किरदार में जान फूंक देते हैं. फिल्म बहुत ही जबरदस्त बनी है. और इस फिल्म का संगीत भी कानों को सुकून देने वाला है. यही कारण है कि हमने इस फिल्म का म्यूजिक खरीदा है. 

इन फ़िल्म का म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है. एबीसीडी फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट और डिवाइस फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट इन एसोसिएशनविथ कॉलिरियम फिल्म्स की भोजपुरी फ़िल्म कटान के निर्माता धीरू यादव व ज्योति पांडेय सह-निर्माता हरेराम पंडित, पटकथा-संवाद धर्मेन्द्र सिंह, सहयोगी निर्माता अतुल पांडेय, संकलन सन्नी सिन्हा, संगीत संतोष पुरी, रूपेश वर्मा व धीरू यादव, गीत संतोष पुरी व धर्मेन्द्र सिंह, संगीत संयोजक डी जे भराली, छायांकन समीर सैय्यद, नृत्य कानू मुखर्जी, कला चन्दन आर्ट, सब-टाइटल पंकज उनियाल, सिंक साउंड, शत्रुध्न सिंह,पार्श्व संगीत रूपेश वर्मा, वी.एफ.एक्स. सोनू मद्धेसिया, डी.आई. कलरिस्ट निमेश चौधरी, मिक्सिंग इंजीनियर सरोज शर्मा, पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो एस आर एंटरटेनमेंट व आई विजन, पब्लिसिटी डिजाइनर सागर मिश्रा ने किया है.

Featured Video Of The Day
Top News: Fatehpura Maqbara Controversy | India US Trade Deal | Trump Tariff | Bihar Election 2025