Sangharsh 2 Box Office Collection: संघर्ष 2 के आगे नहीं टिक पाए टाइगर श्रॉफ और कंगना रनौत, 6 करोड़ की फिल्म ने कमा डाले 75 करोड़

Sangharsh 2 Box Office Collection: पिछले साल टाइगर श्रॉफ और कंगना रनौत की फिल्में रिलीज हुई थीं. टाइगर श्रॉफ फिल्म गणपत लेकर आए, जबकि कंगना रनौत फिल्म तेजस में नजर आई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Sangharsh 2 Box Office Collection: खेसारी लाल यादव की संघर्ष 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Sangharsh 2 Box Office Collection: पिछले साल बॉलीवुड के दो बड़े कलाकारों की फिल्में सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई. यह दोनों बड़े कलाकार टाइगर श्रॉफ और कंगना रनौत हैं. इन दोनों की पिछले साल फिल्में रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ फिल्म गणपत लेकर आए, जबकि कंगना रनौत फिल्म तेजस में नजर आई थीं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती ही यह दोनों फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हो गईं. वहीं भोजपुरी सुपरस्टार की खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष 2 (Sangharsh 2 box office collection) ने बॉलीवुड की फिल्म गणपत और तेजस को बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से धूल चटाई. 

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव संघर्ष 2 भी पिछले साल 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके साथ टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत और कंगना रनौत की फिल्म तेज सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉलीवुड की यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थीं. लेकिन संघर्ष 2 ने बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म ने करीब 76 करोड़ रुपये का का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष 2 को बिहार, यूपी, झारखंड, उड़ीसा, बंगाल जैसे राज्यों में सबसे ज्यादा देखा गया है. 

इस राज्यों में फिल्म ने शानदार कमाई की. फिल्म संघर्ष 2 सिनेमाघरों में करीब 25 दिनों तक रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बजट करीब 6 करोड़ रुपये था. इस दौरान खेसारी लाल यादव की फिल्म ने हर दिन बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई की. इतना ही नहीं संघर्ष ने टाइगर श्रॉफ और कंगना रनौत को भी धूल चटा दी. इनकी फिल्म गणपत और तेजस बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई थी. फिल्म संघर्ष 2 में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री और माही श्रीवास्तव के जबरदस्त किरदार देखने को मिले. 

Featured Video Of The Day
Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की कैसे होती है पूजा-अर्चना? | Mathura