'रोटी खातिर' सबा खान के 'पति' ने कैमरे के सामने की एक्ट्रेस की पिटाई, भोजपुरी के इस नए गाने ने मचाया धमाल

भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस सबा खान आए दिन अपने नए म्यूजिक वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीते दिनों वक्त से वह लगातार अपने नए गानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके हर गाने को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'रोटी खातिर' सबा खान के 'पति' ने कैमरे के सामने की एक्ट्रेस की पिटाई
नई दिल्ली:

भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस सबा खान आए दिन अपने नए म्यूजिक वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीते दिनों वक्त से वह लगातार अपने नए गानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.  उनके हर गाने को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला रहा है. इसी कड़ी में अब सबा खान का एक और वीडियो सॉन्ग रिलीज हो गया है, जो भोजपुरी संगीत प्रेमियों दिलों को खूब जीत रहा है. सबा खान के नए गाने का नाम 'रोटी खातिर' हैं. जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

'रोटी खातिर' गाने में एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन्स और अदाएं देखकर फैंस दिलों को जीत रही हैं. वहीं इस गाने इन दिनों अपनी कई गानों के लेकर सुर्खियां बटोर रही सिंगर शिल्पी देहाती ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है. 'रोटी खातिर' में सबा ने शिल्पी की आवाज पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है जिसकी फैंस तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. गाने में सबा का साथ बैकग्राउंड डांसरों ने भी खूब दिया हैं. 'रोटी खातिर' गाने के लिरिक्स को अर्जुन देवा ने लिखा है. जबकि म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वहीं भोजपुरिया के निर्देशन में यह गाना बना है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत