रितेश पांडे ने माही श्रीवास्तव के साथ मचाया धमाल, 'जियरा गाजर कईलू' गाने ने लूटा फैंस का दिल

भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सितारे रितेश पांडे आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. एक्टिंग से लेकर अपनी गायकी के लिए मशहूर रितेश पांडे ने दर्शकों का खूब दिल जीता है. साथ ही भोजपुरी सिनेमा में कई जानदार गाने दर्शकों को तोहफे में दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रितेश पांडे ने माही श्रीवास्तव के साथ मचाया धमाल
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सितारे रितेश पांडे आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. एक्टिंग से लेकर अपनी गायकी के लिए मशहूर रितेश पांडे ने दर्शकों का खूब दिल जीता है. साथ ही भोजपुरी सिनेमा में कई जानदार गाने दर्शकों को तोहफे में दिए हैं. अब इनका नया गाना 'जियरा गाजर कईलू' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसमें इनके साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी सुपरहॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव नजर आ रही है. गाने में रितेश पांडे की सिंगिग और माही श्रीवास्तव की कातिलाना अदाएं दोनों का कॉम्बिनेशन कमाल का दिख रहा है. गाने में दोनों की जोड़ी एक दम जानदार शानदार और धमाकेदार लग रही है. 

दोनों का ही यूट्यूब पर छाए रहते हैं ऐसे में दोनों का एक साथ एक ही गाने में आना.दर्शकों के लिए न्यू ईयर तोहफे से कम नहीं है. गाने में रितेश अपनी ऑनस्क्रीन प्रेमिका माही से कहते हैं कि सीना में दिल हई जम्प करे.. जैसे केहु पम्प करे.. झानी झानी गोरी जब झाझर कईलू हो..की अईसन काजर कईलू हो ... की जियरा गाजर कईलू हो...... इसमें माही के एक्सप्रेशन और अदाएं दर्शकों को अपना दीवाना बनाने के लिए काफी है. गाने में माही की मदमस्त कर देने वाली मुस्कान भी दर्शकों के दिलों पर छुरी चला रही है. 

माही श्रीवास्तव ने इंडस्ट्री ने अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिए है, जिसे हिला पाना अब किसी के बसकी बात नहीं है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत 'जियरा गाजर कईलू' गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसके लिरिक्स जेडी बहादुर ने लिखे हैं. वही इसका संगीत आशीष वर्मा ने दिया हिग. इसकी परिकल्पना छोटन पांडेय की है. इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. गाने की कोरियोग्राफर अनुज आर मौर्य, एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: Sushila Karki ने ली शपथ, बनी नेपाल की Interim PM