रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह नए साल में नया धमाल मचाने को तैयार, भोजपुरी गाना में पहली बार दिखेगा हेलीकॉप्टर शॉट

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके साथ और भी कई जुनियर आर्टिट्स हैं. यह हेलिकॉप्टर शॉट नए साल में पवन सिंह के एक अपकमिंग सॉन्ग में दिखेंगे.अभी इस सॉन्ग की बाकी डिटेल्स का खुलासा नहीं हुआ है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नए साल पर देखेंगे पवनसिंह का नया अंदाज
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार और रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह जो भी करते हैं.  उनके स्टाइल और अंदाज के तो फैंस दीवाने हैं. उनका नया अंदाज और नई सोच गानों को भी एक अलग लेबल पर ले जाती है. अब पवन सिंह आ रहे है नए साल में नईं सोच और नए अंदाज के साथ. जी हां, भोजपुरी गीत में पहली बार हेलीकॉप्टर देखने को मिलेने वाला है वो भी पवन सिंह के गाने में. एक शार्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे पवन सिंह हेलिकॉप्टर से स्टाइल में उतरते दिख रहे हैं.


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके साथ और भी कई जुनियर आर्टिट्स हैं. यह हेलिकॉप्टर शॉट नए साल में पवन सिंह के एक अपकमिंग सॉन्ग में दिखेंगे.अभी इस सॉन्ग की बाकी डिटेल्स का खुलासा नहीं हुआ है मगर जल्द ही आपको अपडेट किया जाएगा. आपको बता दें कि पवन सिंह अपने अंदाज में इस धमाकेदार सॉन्ग को लेकर आ रहे हैं जो एक अलग लेवल का गाना होगा. इसकी धमाकेदार झलक को खूब सराहा जा रहा है. इसमे पवन सिंह एक स्वैग कब साथ करिश्मा करते नजर आ रहे हैं.


रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह का ये नया गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस इस गाने के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ सेकंड्स की इस झलक में पवन सिंह हेलिकॉप्टर पर से सुपर स्टार की तरह आ रहे हैं और वहीं उनका लुक भी देखने लायक है. पूरा गाना देखना रोचक होगा. इस वीडियो क्लिप ने पवन सिंह के फैंस के बीच उत्सुकता जगा दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asteroid 2024 YR4: धरती नहीं, चंद्रमा पर मंडरा रहा खतरा! 10-मंजिला इमारत जितना बड़ा एस्टेरॉयड
Topics mentioned in this article