दुल्हन के लिबास में सजी नजर आईं भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, फैन्स ने पूछा- शादी कर ली क्या?

इन दिनों रानी चटर्जी का एक वीडियो इंटरनेट की सुर्खियों में बना हुआ है. इस वीडियो में रानी दुल्हन के लिबास में बिल्कुल किसी अप्सरा की तरह सजी हुई दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दुल्हन के लिबास में नजर आईं रानी चटर्जी
नई दिल्ली:

बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी लाखों करोड़ों फैंस के दिलों में राज करती हैं. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती की बदौलत भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. रानी चटर्जी का नाम उन भोजपुरी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है, जिनका फिल्म में होना ही फिल्म के हिट होने की गारंटी है. कई भोजपुरी फ़िल्में तो सिर्फ उनके दम पर सक्सेसफुल रही हैं. इस भोजपुरी क्वीन को जितना लोग फिल्मों में पसंद करते हैं, सोशल मीडिया पर भी उनकी उतनी ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. रानी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी दिलकश तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर दुल्हन की तरह सजी रानी चटर्जी का एक प्यारा सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में रानी दुल्हन के लिबास में बिल्कुल किसी अप्सरा की तरह लग रही हैं. रानी का ये अंदाज देखकर फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. दरअसल रानी चटर्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रानी अपनी ही फिल्म 'घरवाली बाहरवाली' के गाने 'निर्जल उपवास' पर इंस्टा रील बनाते हुए नजर आ रही हैं. तीज के मौके पर रानी चटर्जी का ये खूबसूरत अंदाज़ फैंस को दीवाना बना रहा है. वीडियो में रानी लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में दुल्हन की तरह सजी हुई हैं. गले में मंगलसूत्र, हाथों में मेहंदी, माथे पर मांगटीका, गले में ने नेकलेस और लाल रंग की बिंदी में रानी से नजरें हटाना किसी के लिए भी मुश्किल हो जाएगा. बालों में लगा हुआ गजरा उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए रानी चटर्जी  ने कैप्शन में लिखा है, 'इस गाने पे रील तो बनता है'. इसी के साथ उन्होंने #teejsong भी लिखा है. हमेशा की तरह रानी के इस पोस्ट पर भी फैंस जमकर प्यार की बरसात कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'दुल्हन के लिबास में आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं'. तो दूसरे ने उनसे पूछा, 'शादी कर ली क्या'. फैंस रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर भोजपुरी क्वीन के खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat