भोजपुरी हीरोइन रानी चटर्जी के आगे फीकी हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस, ये 5 स्टाइलिश PHOTOS देखकर आप भी मानेंगे

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ वह बेबाक अंदाज और स्टाइल के लिए भी जानी-जाती हैं

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
रानी चटर्जी की स्टाइलिश फोटोज
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ वह बेबाक अंदाज और स्टाइल के लिए भी जानी-जाती हैं. रानी ने अपनी जानदार एक्टिंग और दिलकश अदाओं के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अहम मुकाम हासिल कर लिया है. वहीं रानी अपने ग्लैमरस अंदाज और स्टाइल से हजारों-लाखों लोगों को इंस्पायर करती हैं. सिंपल आउटफिट को भी स्टाइलिश अंदाज में कैरी करने में उनका कोई जवाब नही हैं.

रानी ब्लैक कलर की इस शिमरी ड्रेस में टीवी के फेमस कॉमेडी शो में पहुंची थी. इस ब्लैक स्टाइलिश आउटफिट के साथ रेड लिपस्टिक और मैचिंग ईयररिंग्स पहन रानी का लुक बिल्कुल सिजलिंग लग रहा है. हाई हील्स और हाथों में ब्रेसलेट के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.

रेड कलर की इस थाई स्लिट गाउन में रानी चटर्जी बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. इस डीप नेक गाउन में अपनी कर्ली बालों को खुला रख उन्होंने ग्लैमर का तड़का लगाया है. रानी का कर्वी फिगर उनके हर लुक को परफेक्ट बनाता है.

Advertisement

व्हाइट कलर की इस ड्रेस में रानी ने इंडो वेस्टर्न स्टाइल को आजमाया है. इस पटियाला पैंट और वन शोल्डर टॉप में एक्ट्रेस काफी अमेजिंग लग रही हैं. सिल्वर ईयररिंग्स और नाक में नथ हमेशा उनका स्टाइल स्टेटमेंट रहा है.

Advertisement

ब्लू कलर के इस बेहद गॉर्जियस गाउन में रानी का लुक काफी एलिगेंट लग रहा है. हाई स्लिट वाली इस ड्रेस में रेड लिप्सटिक और स्ट्रेट हेयर के साथ रानी ने  इस लुक को पूरा किया है. मिनिमल मेकअप में भी ये नेचुरल ब्यूटी गजब ढाती हैं.

Advertisement

सी ग्रीन कलर के इस को आर्ड सेट में रानी चटर्जी ने एक बार फिर ट्रेडिशनल लुक में स्टाइल ऐड किया है. स्टाइलिश ब्लाउज और परफेक्ट मेकअप के साथ रानी का ये लुक कमाल का लग रहा है. अपने सिजलिंग अंदाज से लोगों को दिवाना बनाने वालीं रानी न केवल भोजपुरी बल्कि हिंदी के दर्शकों के बीच भी काफी फेमस हैं.

ये भी देखें: मुंबई: अभिनेत्री दिशा पटानी आईं नजर, मैंचिंग क्रॉप टॉप के साथ बैगी पैंट्स में दिखीं

Featured Video Of The Day
Bihar में छात्रों के लिए आया अंडा लेकिन मास्टर साहब ने उड़ा दिया | Metro Nation @10