Bhojpuri Cinema Highest paid actors: धीरे-धीरे भोजपुरी इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है और भोजपुरी गाने ही नहीं बल्कि भोजपुरी सितारों को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इसमें पवन सिंह से लेकर मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव तक का नाम शामिल है, जिनकी फिल्में और गाने लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री के ये सितारे कमाई के मामले में भी बॉलीवुड सितारों से पीछे नहीं है और एक फिल्म के लिए लाखों रुपए चार्ज करते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के पांच सबसे रिच एक्टर्स की बारे में.
पवन सिंह
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं, जिनकी कुल प्रॉपर्टी कुल 41 करोड़ रुपए की है और एक फिल्म के लिए पवन सिंह लगभग 40 से 50 लाख रुपए वसूलते हैं. वहीं, एक गाने के लिए एक से दो लाख की फीस लेते हैं, इतना ही नहीं पवन सिंह का मुंबई के लोखंडवाला में एक लग्जरी फ्लैट भी है. उनके पास मर्सिडीज़ बेंज, फॉर्च्यूनर, महिंद्रा स्कार्पियो जैसी लग्जरी कारें भी हैं.
मनोज तिवारी
भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा राजनीति में अपना दमखम दिखाने वाले मनोज तिवारी भी भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे रिच एक्टर्स में से एक हैं. उनकी कुल संपत्ति 24-25 करोड़ रुपए है. वो एक्टर होने के साथ-साथ गायक और म्यूजिक डायरेक्टर भी है.
रवि किशन
इस लिस्ट में भोजपुरी इंडस्ट्री का एक और बड़ा नाम शामिल है जो है रवि किशन. लंबे समय से वो भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करते हैं और उनके पास करीब 20-21 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है. रवि किशन भी राजनीति में अपना दमखम रखते हैं.
खेसारी लाल यादव
भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे एंटरटेनिंग एक्टर्स में से एक खेसारी लाल यादव भी पैसों के मामले में बहुत आगे हैं. एक फिल्म के लिए यह भी 50 से 60 लाख रुपए वसूलते हैं और उनकी कुल संपत्ति 18 से 20 करोड़ रुपए है.
दिनेश लाल यादव
भोजपुरी इंडस्ट्री के धुआंधार एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी कमाई के मामले में पीछे नहीं है, उनकी कुल संपत्ति 10 करोड़ रुपए है. इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी कार और शानदार बंगला भी है.