पवन सिंह के नए सॉन्ग 'गलते चलते बा' ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, रौशनी सिंह ने लगाया ग्लैमर का तड़का

पॉवर स्टार पवन सिंह के गाने रिलीज होते ही धमाल मचा देते हैं. उनके सांग यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में आ जाते हैं. 'आरा में दोबारा' गाने से बिगेस्ट धमाका करने के बाद पवन सिंह का नेक्स्ट ब्लास्ट 'गलते चलते बा' रिलीज होते ही छा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पवन सिंह का नया सॉन्ग
नई दिल्ली:

पॉवर स्टार पवन सिंह के गाने रिलीज होते ही धमाल मचा देते हैं. उनके सांग यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में आ जाते हैं. 'आरा में दोबारा' गाने से बिगेस्ट धमाका करने के बाद पवन सिंह का नेक्स्ट ब्लास्ट 'गलते चलते बा' रिलीज होते ही गर्दा उड़ा रहा है. इस गाने को भोजपुरिया दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है जिसमे पवन सिंह और ऐक्ट्रेस का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है. यह गाना ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है. कुछ ही घन्टे में इसे लाखों व्यूज मिल गए हैं.

इस गाने को पवन सिंह के साथ प्रियंका सिंह ने खूबसूरत आवाज में गाया है. इसके खूबसूरत गीत लिखे हैं छोटु यादव ने और म्यूजिक दिया है प्रियांशू सिंह ने. पवन सिंह के अपोजिट इस सांग में रौशनी सिंह अपने हुस्न की रौशनी बिखेर रही हैं. गाने में पवन सिंह का एक स्मार्ट लुक दिख रहा है वहीं रौशनी के साथ रोमांस कर रहे हैं. 

पवन सिंह के इस बेहतरीन वीडियो को डायरेक्ट किया है रवि पंडित ने, जी हां वही रवि पंडित, जिन्होंने पावर स्टार पवन सिंह के साथ पुदिना आ आ आ जैसा सुपर डुपर हिट किया था. पवन सिंह के गाने गलते चलते बा का रिस्पॉन्स देखकर माना जा रहा है कि गाना ब्लॉकबस्टर होने वाला है. सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. गाने के कोरियोग्राफर रितिक आरा हैं. निर्माता राजकुमार सिंह हैं. यह गाना ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है. परिकल्पना दीपक सिंह की है. ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन और वार्नर म्यूजिक प्रस्तुत सॉन्ग को लेकर पवन सिंह के फैन्स बेहद उत्साहित हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bollywood का Social Media सच! सामने आया Actors का दर्द | Madhur Bhandarkar | City Centre
Topics mentioned in this article