पवन सिंह ने रिलीज किया नया भोजपुरी गाना
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नए गाने ने इंटरनेट पर गरदा उड़ा दिया है. पवन सिंह का नया भोजपुरी सॉन्ग 'बड़ा अरमान जागे हो' (Bada Arman Jage Ho) यूट्यूब पर रिलीज होने के कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने इस गाने को देख लिया हैं. इस भोजपुरी गाने के वीडियो को यशी फिल्मस के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस गाने की खास बात ये है कि इसमें पवन सिंह का जलवा और रुतबा देखने के लिए मिल रहा है.
Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: निक्की की मौत की वजह बनी Instagram Reels और Beauty Parlor? | UP Police