पवन सिंह के नए भोजपुरी सॉन्ग 'बड़ा अरमान जागे हो' ने यूट्यूब पर मचाया तहलका, देखें Video

पवन सिंह (Pawan Singh) के नए भोजपुरी सॉन्ग 'बड़ा अरमान जागे हो' (Bada Arman Jage Ho) ने धमाल मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
पवन सिंह ने रिलीज किया नया भोजपुरी गाना
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नए गाने ने इंटरनेट पर गरदा उड़ा दिया है. पवन सिंह का नया भोजपुरी सॉन्ग 'बड़ा अरमान जागे हो' (Bada Arman Jage Ho) यूट्यूब पर रिलीज होने के कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने इस गाने को देख लिया हैं. इस भोजपुरी गाने के वीडियो को यशी फिल्मस के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस गाने की खास बात ये है कि इसमें पवन सिंह का जलवा और रुतबा देखने के लिए मिल रहा है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव...योगी का 'रोहिंग्या' दांव! | CM Yogi | News Headquarter