पवन सिंह के होली सॉन्ग ‘व्हाइट लहंगा’ ने उड़ाया गर्दा, फैंस को पसंद आई स्मृति सिन्हा की अदाएं

पवन सिंह का नया गाना ‘व्हाइट लहंगा’ रिलीज कर दिया गया है, जिसमें वे एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा संग नजर आ रहे हैं. इनके वीडियो को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पवन सिंह का नया गाना रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के रिकॉर्ड मशीन पॉवर स्टार सिंगर और एक्टर पवन सिंह हर साल की तरह ही इस साल भी होली पर बवाल मचाने आ गए हैं. जहां हर कोई स्टार अपने म्यूजिक वीडियो से धमाल मचाए हुए थे. वहीं, फैंस को पवन के होली सॉन्ग्स का बेसब्री से इंतजार रहा था. ऐसे में अब वो इंतजार खत्म हो गया है. इनका नया गाना ‘व्हाइट लहंगा' रिलीज कर दिया गया है, जिसमें वे एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा संग गर्दा उड़ा रहे हैं. इनके वीडियो को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है.

भोजपुरी गाना ‘व्हाइट लहंगा' के वीडियो को शुभ लाभ फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि दोनों ही एक्टर्स साथ में जमकर गुलाल उड़ा रहे हैं और इसी बीच इनके बीच शानदार नोकझोंक से लेकर बेहतरीन कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. पवन सिंह का लंदन से लौटने के बाद ये पहला म्यूजिक वीडियो है, जो होली के मौके पर जारी किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसे बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है. जहां एक्टर अपने नए लुक में जच रहे हैं वहीं, स्मृति सिन्हा भी वेस्टर्न लुक में कमाल की लग रही हैं. उनका जबरदस्त स्वैग देखने के लिए मिल रहा है, जो वीडियो में जान फूंकने का काम कर रहा है.

गाने में जहां पवन सिंह को-एक्ट्रेस को रंग लगाने की बात कर रहे हैं, वहीं, एक्ट्रेस भी उन्हें खुद पर रंग डालने से मना कर रही हैं. इसकी वजह उनका व्हाइट लहंगा होता है. इतना ही इसमें आपको दोनों के बीच शानदार रोमांटिक कैमिस्ट्री भी देखने के लिए मिल रही है, जिसे देखकर यकीनन किसी का भी मन होली में मचल उठेगा. साड़ी, वेस्टर्न स्टाइल और लहंगा में स्मृति काफी जच रही हैं. गाने के वीडियो को खबर लिखे जाने तक महज कुछ ही देर में एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Featured Video Of The Day
Breaking News: Kanpur के बाद अब Ayodhya में बड़ा धमाका | Kanpur Blast News | UP | CM Yogi