पवन सिंह का नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग 'काली माई किरिया' रिलीज होते ही छाया, देखें Video

भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नवरात्रि स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग 'काली माई किरिया' यूट्यूब पर छा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
पवन सिंह के नए गाने का धमाका
नई दिल्ली:

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह हर खास मौके पर नया भोजपुरी सॉन्ग लेकर दर्शकों के बीच आते हैं. अब नवरात्रि के मौके पर भी उनका नया सॉन्ग रिलीज हो चुका है. पवन सिंह के इस गाने का नाम 'काली माई किरिया' है. यह भोजपुरी सॉन्ग रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ-साथ एक्ट्रेस जिया रॉय ने भी इस म्यूजिक वीडियो में शानदार परफॉर्मेंस किया है. पवन सिंह इस गाने से दर्शकों को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कितना भी मॉर्डन लाइफस्टाइल अपना लो लेकिन अपने संस्कार नहीं भूलने चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: South Korea से Mexico तक Flood और बारिश से हाहाकार | News Headquarter | Rain