पवन सिंह के नए सॉन्ग की यूट्यूब पर धूम
नई दिल्ली:
भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से मशूहर पवन सिंह ने अपने नए गाने से यूट्यूब पर धूम मचाकर रख दी है. पवन सिंह का यह भोजपुरी सॉन्ग यूट्यूब की म्यूजिक कैटगरी में नंबर 2 पर ट्रेंड कर रहा है. पवन सिंह के लेटेस्ट सॉन्ग 'तुमसा कोई प्यारा' को यूट्यूब पर रिलीज हुए महज दो दिन में एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस व्यूज को लगातार लाइक्स भी मिल रहे हैं और फैन्स के जबरदस्त कमेंट्स भी आ रहे हैं. दिलचस्प यह है कि यह सॉन्ग गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म 'खुद्दार' के इसी टाइटल वाले सॉन्ग का भोजपुरी वर्जन है. इस तरह यह सॉन्ग फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है.
Featured Video Of The Day
Chhath Puja के बाद Bihar Elections 2025 की Voting में हिस्सा लेंगे प्रवासी Bihari? | Bihar Chunav