पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म 'मेरा वतन' के ट्रेलर ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, देखें Video

वन सिंह (Pawan Singh) और अभिनेत्री सपना गिल स्टारर भोजपुरी फिल्म 'मेरा वतन' (Mera Watan) का अद्भुत ट्रेलर दीपावली के शुभ अवसर पर रिलीज हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
पवन सिंह का धमाका
नई दिल्ली:

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और अभिनेत्री सपना गिल स्टारर भोजपुरी फिल्म 'मेरा वतन' (Mera Watan) का अद्भुत ट्रेलर दीपावली के शुभ अवसर पर रिलीज हुआ है जिसे बेपनाह प्यार मिल रहा है. कुछ घन्टे में ट्रेलर को लाखों लोगों द्वारा देखा गया है और इसका आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश प्रेम से ओत प्रोत इस फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा और प्रशांत जम्मुवाला हैं. इसका निर्माण यशी फिल्म्स के बैनर तले किया गया है. फिल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं. ट्रेलर वाकई पावरफुल है जिसमे पवन सिंह की धांसू अदाकारी, उनका गजब एक्शन, भरपूर रोमांस, ड्रामा, भोजपुरी माटी का प्रेम सबकुछ है.

 

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg की मौत का असली सच! Singapore से आई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा | Assam CM ने बताया सब कुछ