भोजपुर सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का आज इंडस्ट्री पर सिक्का चलता है. बड़े पर्दे से उनकी एंट्री पॉलिटिक्स में भी हो चुकी है. उनकी एक-एक फिल्म पर दर्शक का गजब का रिस्पॉन्स देखने को मिलता है. पर्दे पर उनकी एक्टिंग देखने के लिए आज भी लाखों लोग कायल रहते हैं. निरहुआ आज अपनी एक फिल्म के लिए करीब 40 से 50 लाख रुपए फीस वसूलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पहली फिल्म के लिए उन्हें कितने पैसे मिले थे. जानकर हैरान हो जाएंगे...
निरहुआ की पहली फिल्म की कमाई
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने 'चलत मुसाफिर मोह लियो रे' से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि उन्हें पहली फिल्म के लिए जो पैसे मिले थे, उससे आज दो वक्त की रोटी भी नसीब न हो. आज हर फिल्म के लिए तगड़ा चार्ज करने वाले निरहुआ को उनकी पहली फिल्म के लिए सिर्फ 500 रुपए ही दिए गए थे.
'निरहुआ रिक्शावाला' से मिली पहचान
पहली फिल्म निरहुआ के करियर की टर्निंग पॉइंट नहीं बन सकी थी. भोजपुरी इंडस्ट्री में पहचान पाने के लिए उन्हें 2 साल तक स्ट्रगल करना पड़ा था. उनकी अगली फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' साल 2008 में आई और इस फिल्म ने उनकी पूरी लाइफ ही सेट कर दी. यहां से उन्हें जो पहचान मिली वो बुलंदियों तक पहुंच चुकी है.
निरहुआ की नेटवर्थ
'निरहुआ रिक्शावाला' ने दिनेश लाल यादव को स्टारडम की ऊंचाई तक पहुंचा दिया. आज उनकी गिनती भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे दमदार एक्टर में होती है. कभी फर्श पर रहने वाले निरहुआ को उनके करियर ने आज अर्श पर लाकर खड़ा कर दिया है. आज उनकी नेटवर्थ करीब 7 करोड़ 67 लाख से भी ज्यादा है.
मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: "मैं दर्शन करना जारी रखूंगी"