'पियवा किसनवा' सॉन्ग रिलीज
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिनेमा में अपनी गायकी के दम पर अपनी पहचान बना चुकी शिल्पी राज के फॉलोअर्स करोड़ों की संख्या में हैं. शिल्पी राज के गाने रिलीज के साथ ही वायरल हो जाते हैं. शिल्पी राज के म्यूजिकल वीडियो का इंतजार भोजपुरिया दर्शकों को हमेशा रहता है. शिल्पी राज के पुराने गाने भी यूट्यूब पर तेजी से सर्च किए जाते हैं. आज वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के धमाकेदार सप्ताह का समापन हो रहा है. इस सप्ताह का आखिर सॉन्ग 'पियवा किसनवा' ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज की आवाज में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जारी किया जा चुका है. और सांग में क्यूट गर्ल सबा खान नजर आ रही है. जो शिल्पी की आवाज पर थिरक रही हैं.
Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में 5वीं की छात्रा की मौत पर सड़कों पर परिजनों का बवाल, पथराव में पुलिसकर्मी जख्मी