Sasura Bada Satawela Trailer: प्रदीप पाण्डेय चिंटू और काजल राघवानी की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

'ससुरा बड़ा सतावेला' का ट्रेलर रिलीज होने साथ ही वायरल हो रहा है. फिल्म में युवा सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू के साथ खूबसूरत अभिनेत्री काजल राघवानी की केमिस्ट्री लाजवाब नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रदीप पाण्डेय चिंटू का दिखा धमाकेदार एक्शन
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ससुरा बड़ा सतावेलाट का ट्रेलर एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. 'ससुरा बड़ा सतावेला' भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज के साथ ही खूब वायरल हो रहा है. फिल्म में प्रदीप पाण्डेय चिंटू और खूबसूरत अभिनेत्री काजल राघवानी की केमिस्ट्री लाजबाब नजर आ रही है.

फिल्म में प्रदीप पाण्डेय चिंटू और काजल राघवानी की नोकझोंक को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में नई कहानी और अच्छे संवाद की झलक दिखाई दे रही है. साई दिप फिल्म्स के बैनर तले निर्माता निर्देशक व संगीतकार राजकुमार आर पाण्डेय के द्वारा बनाई गई फिल्म के मुख्य भूमिकाओ में प्रदीप पाण्डेय चिंटू और काजल राघवानी के आलवा,गोपाल राय, मनोज टाईगर, प्रकाश जैस और संजय पाण्डेय व अन्य है.

Featured Video Of The Day
Indian Economy: America, China और Germany के बाद भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था | PM Modi