छठ घाट पर पति के साथ जाने के लिए तैयार दिखी शिल्पी राघवानी, नेहा राज का नया गीत 'केरवा के पतवा पर' हुआ वायरल

सिंगर नेहा राज की मधुर आवाज में छठ गीत 'केरवा के पतवा पर' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गीत को काफी पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
छठ घाट पर पति के साथ जाने के लिए तैयार दिखी शिल्पी राघवानी
नई दिल्ली:

आस्था के महापर्व छठ पूजा का प्रारंभ आज से हो रहा है. इस चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. छठ का व्रत काफी कठिन होता है, क्योंकि इस दौरान व्रती को लगभग 36 घंटे तक निर्जल व्रत रखना होता है. बिहार में सूर्य उपासना का महापर्व छठ आते ही हर घर और मुहल्ले में छठ के गीत बजने लगते हैं. बिहार में इस पर्व का एक अलग ही महत्व है, दूसरे देश और शहर में रहने वाले लोग भी इस पर्व में बिहार आते हैं.

हालांकि आज इस ग्लोबलाइजेशन के दौर में छठ महापर्व अब विदेशों में भी मनाया जाने लगा है. इसी बीच छठ व्रत करने वाले भक्तों का उत्साह बढ़ाने के लिए वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रोजाना छठ गीत रिलीज किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सिंगर नेहा राज की मधुर आवाज में छठ गीत 'केरवा के पतवा पर' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

Advertisement

इस गीत को अभिनेत्री शिल्पी राघवानी पर फिल्माया गया है, जिन्होंने कुछ ही समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. इस सॉन्ग में अभिनेत्री अपने ऑनस्क्रीन पति को छठ की तैयारी करने को कह रही है. वही आने जाने वाले लोगों के मुंह से छठ गीत सुनाई देने लगे है, ऐसा अपने पिया को बता रही है. वही वे उनसे घटा पर जाने की बात कर रही है. इस तरह के गीतों से मन में एक अलग तरह का उत्साह भर जाता है. गाने में बैकग्राउंड डांसर्स  भी दिख रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines 4th July: Udhhav Thackeray | Raj Tahckeray | Bihar Elections | Rahul Gandhi | Monsoon