नेहा राज और माही श्रीवास्तव ने रिलीज किया होली स्पेशल सॉन्ग 'रंग खेले अईह', 1.3 मिलियन से ज्यादा आए व्यूज

इन दिनों वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग 'रंग खेले अईह' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. गाने को अब तक दर्शकों ने 13 लाख से ज्यादा और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स दे दिए हैं. नेहा राज और माही श्रीवास्तव की जोड़ी ने एक बार फिर भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में  तहलका मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नेहा राज और माही श्रीवास्तव ने रिलीज किया होली स्पेशल सॉन्ग 'रंग खेले अईह'
नई दिल्ली:

होली आने से पहले ही होली की धूम हर जगह देखने को मिलने लगी है. होली पर रिलीज गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. इन दिनों वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग 'रंग खेले अईह' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. गाने को अब तक दर्शकों ने 13 लाख से ज्यादा और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स दे दिए हैं. भोजपुरी सिनेमा जगत की सुपरसिंगर नेहा राज और  एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी ने एक बार फिर भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में  तहलका मचा दिया है. इस होली पर नेहा राज और माही श्रीवास्तव रंगों से सराबोर म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया है. जिसे ने नेहा राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. इस होली स्पेशल भोजपुरी गाने  के बोल हैं 'रंग खेले अईह'। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

गाने में माही अपने दीवाने से कहती है कि सुनो सुनो ए हमरो दीवाना...भइल होली मूड मस्ताना...फोन करा तानी सुनो तत्काल आई हो...फोन करा तानी सुनो तत्काल आई हो...हरे लाल हरे हरे आइहो रंग लेके... हमारे सोसे शरीरिया पे डाल जई हो तत्काल आई हो....गाने में माही का मस्तीभरे अंदाज देखने को मिल रहा है जो दर्शकों को पसंद आ रह है. वहीं माही एक्सप्रेशन बेहद ही कमाल के दिख रहे हैं.

Advertisement

गाने को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि जब जब नेहा राज और माही श्रीवास्तव की जोड़ी के साथ हमने कोई भी एक्सप्रेरिमेंट किया है वो सफल रहा है. उनकी जोड़ी दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आती है. हमें यकीन था कि इस बार भी इनका गाना दर्शकों को पसंद आएगा और हुआ भी वैसे ही गाना यूट्यूब पर पानी रफ्तार बनाए हुए हैं इस प्यार और आशीर्वाद के लिए जनता जनार्दन का बहुत बहुत शुक्रिया.

Advertisement

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'रंग खेले अईह' को पिंकू बाबा ने लिखा है. इसका संगीत विनय विनायक ने दिया हैं. अरेंजर एंड प्रोग्राम्ड विनय विनायक ने किया है. गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. वहीं इसके कोरियोग्राफर सुन्नी सोनकर हैं. गाने को एडिट पंकज सॉ (वुडपेकर्स वी) ने किया है. इसका डीआई कॉलरिस्ट रोहित ने किया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Results 2024: जीत के बाद Mahayuti की Conference में Devendra Fadnavis और Ajit Pawar के बीच में दिखे Eknath Shinde