भोजपुरी फ़िल्म जगत में रोजाना एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं. और ये सभी गाने मिलेनियम क्लब में भी शामिल हो जाते हैं. इन सभी बातों के बीच इंडस्ट्री में एक ऐसी सुपर सिंगर भी हैं जिनके गानों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता हैं. जिनका गाना आते ही यूट्यूब पर छा जाता है. जी हां हम बात कर रहे हैं सुपर सिंगर नेहा राज की. जिनके रिलीज सभी गाने आज यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. नेहा राज का नया गाना 'कट जाईब ट्रेन से' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. गाने में नवोदित अभिनेत्री खुशी यादव नजर आ रही हैं.
गाने में खुशी यादव को पता चल जाता है कि पति उसका दूसरी लड़की के साथ घूम रहा है तो कहती हैं कि पता चल बा बे लड़की पटवा तारा सारा कमाई उका रे ता लुटाव तारा थारे टेंशन में हो बात हमरो जिया कट जइब जाइके ट्रेन से घर आ जा पिया. गाने में खुशी यादव की परफॉर्म एक मेजर कलाकार की तरह दिखाई दे रही है. गाने में उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के दिख रहे हैं, वहीं गाने के बीच बीच में नेहा राज भी अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कामयाब रही है. दोनों के इस सांग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं इसका फिल्मांकन भी एक दम जबरदस्त है. गाने में भरपूर बैकग्राउंड डांसरों का उपयोग किया गया
खुशी यादव अपने ऑनस्क्रीन पति की सभी हरकतों को लेकर बेहद ही परेशान है. लेकिन कहना पड़ेगा कि नेहा राज का ये गाना रिलीज होते ही जुबान पर सीधे चढ़ जाता है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'कट जाईब ट्रेन से' की सिंगर नेहा राज हैं. इसके लेखक अर्जुन शर्मा है, वही इसका संगीत नीलेश शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. इसका कोरियोग्राफर दीपक शर्मा हैं.