Bhojpuri Chhath Geet 2021: पवन सिंह और नीलम गिरी के ‘धनिया हमार नया बाड़ी’ की यूट्यूब पर धूम, गाना 18 मिलियन के पार

Bhojpuri Chhath Geet 2021: भोजपुरी सिनेमा के स्‍टार पवन सिंह का नया छठ गीत ‘धनिया हमार नया बाड़ी’ रिलीज होने के साथ वायरल हो गया था. इस गाने में पवन सिंह का जादू जमकर चला था.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Bhojpuri Chhath Geet 2021: भोजपुरी छठ गीत हुआ वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के स्‍टार पवन सिंह का नया छठ गीत ‘धनिया हमार नया बाड़ी' रिलीज होने के साथ वायरल हो गया था. इस गाने में पवन सिंह का जादू जमकर चला था. गाने में उनके साथ एक्‍ट्रेस नीलम गिरि नजर आईं थी. इस भक्ति गीत को फैंस काफी पसंद पसंद किया है. छठ पर्व (Bhojpuri Chhath Geet 2021) पर पवन सिंह का ये गाना फिर से खूब सुनाई दे रही है और यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 1 करोड़ 80 (18 मिलियन) लाख से ज्याा ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ‘धनिया हमार नया बाड़ी' गाने को म्यूजिक कंपनी ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी