मोनालिसा ने ग्रीन स्विमसूट में शेयर की फोटो, एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज हुआ वायरल

मोनालिसा ने अपनी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो ग्रीन स्विमसूट में पूल किनारे चील करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोनालिसा की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. मोनालिसा अपने अलग अंदाज और स्टाइल से पहचानी जाती हैं. मोनालिसा को बिग बॉस से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी. इसके बाद वो हिंदी टीवी इंडस्ट्री में भी नजर आने लगी. सोशल मीडिया पर उनके स्टाइलिश फोटो और डांस वीडियो अकसर देखने को मिल जाते हैं. हालही में उन्होंने अपनी कुछ ग्लैमरस फोटो शेयर की हैं. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

ग्लैमरस फोटो की शेयर

मोनालिसा ने अपने फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए है. इन फोटो में उन्होंने ग्रीन कलर स्विमसूट पहना हुआ है, जिसमें वो काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लग रही हैं. फोटो में देखा जा सकता है मोनालिसा पूल किनारे बैठे बड़े मजे से चील कर रही हैं. दरअसल वो इन दिनों अपने पति के साथ गोवा वेकेशन पर गई हुई हैं. जहां से अपनी हर एक्टिविटी फैन्स के साथ लगातार शेयर कर रही हैं. 

मोनालिसा की फिल्में

बता दें, मोनालिसा की इन फोट पर अब तक 146 हजार लाइक और 1,803 हजार कमेंट आ चुके हैं. वहीं भोजपुरी सिनेमा के साथ मोनालिसा 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो टीवी शो 'नमक इस्क का' से में काम कर रही हैं. इससे पहले उन्हें टीवी शो 'डायन' में देखा गया था.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Interview: पूर्व राष्ट्रपति Joe Biden के खिलाफ़ जांच कराएंगे डोनाल्ड ट्रंप?