Monalisa ने पिंक साड़ी पहन 'Meri Zindagi Hai Tu' सॉन्ग पर किया डांस, ट्रेडिशनल लुक पर फैन्स हुए फिदा

मोनालिसा (Monalisa) ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो फिल्म सत्यमेव जयते- 2 (Satyameva Jayate 2 ) के सॉन्ग 'Meri Zindagi Hai Tu' पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मोनालिसा का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो फैन्स के साथ अपने फोटो और वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. मोनालिसा को फैन्स के बीच उनके लुक्स और बॉल्ड अंदाज के लिए पहचाना जाता है. मोनालिसा (Monalisa) भी फैन्स के साथ अपनी हर गतिविधि शेयर करती हैं. इसी बीच उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो फिल्म सत्यमेव जयते- 2 (Satyameva Jayate 2 ) के सॉन्ग 'Meri Zindagi Hai Tu' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं, वहीं वीडियो में उनके लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर की खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है. फैन्स को उनका ये ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद आ रहा है.

मोनालिसा (Monalisa) ने अपने इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. उनके लुक और स्टाइल ने फैन्स को घायल कर दिया है. उनके एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है 'बहुत खूबसूरत' तो दूसरे ने लिखा है 'Nice look and smile and eyes'. इसी के साथ उनके इस वीडियो को अब तक 17 हजार से ज्यादा बार देखा जा चूका है.

Advertisement

गौरतबल है मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो टीवी शो 'नमक इस्क का' और 'अनकही दस्तान' में नजर आ रही हैं. इससे पहले उन्हें टीवी शो 'डायन' में देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी