माही श्रीवास्तव का 'दिल तोहरे नाम बाटे हो' गाना आपको भी प्यार करने के लिए कर देगा मजबूर, रिलीज होते ही मचाया धमाल

लाखों-करोड़ों ऑडियंस को अपनी आवाज से रिझाने वाली सिंगर नेहा राज और करोड़ों दिलों की धड़कन एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का जलवा इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है. नेहा की आवाज और माही का मनमोहक अदायगी संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नेहा राज और माही श्रीवास्तव का नया सांग 'दिल तोहरे नाम बाटे हो' मचा रहा धमाल
नई दिल्ली:

लाखों-करोड़ों ऑडियंस को अपनी आवाज से रिझाने वाली सिंगर नेहा राज और करोड़ों दिलों की धड़कन एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का जलवा इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है. नेहा की आवाज और माही का मनमोहक अदायगी संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देता है. ऐसे में उनकी जोड़ी में एक और भोजपुरी गाना 'दिल तोहरे नाम बाटे हो' यूट्यूब पर ऑडियंस के बीच आ चुका है. इस गाने को पॉपुलर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसमें नेहा राज की मधुर स्वर पर खूबसूरत अंदाज में सज-संवरकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अदा की बिजली गिरा रही हैं और खूब भोजपुरिया ठुमका लगा रही हैं, जोकि देखते ही बनता है. 

इस गाने का बोल है - पूँछीला पहाड़ पेड़ हरीयर पतईया से, नदिया के धारा अउरी पवन पुरवईया से, सजल हुश्न के गली सुबह शाम बाटे हो, त दिलवा चीर के देखा तोहरे नाम बाटे हो... इस गाने को बिग लेबल पर पिक्चराइजेशन किया गया है. गाने में काफी कोरस डांसर को भी दिखाया गया है. गाने का वीडियो बहुत ही शानदार और रिच बनाया गया है, जोकि वीडियो में देखते ही बन रहा है. यह गाना देखने और सुनने में बहुत प्यारा लग रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Azerbaijan Plane Crash: Russia जा रहा था Plane तब कैसे हुआ हादसा? अब तक 30 की मौत | News Headquarter