'गोटेदार ओढ़नी' पहन जमकर नाचीं माही, पूजा श्रीवास्तव के गाने जीता फैंस का दिल

माही का नया गाना 'गोटेदार ओढ़नी' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है, जिसे भोजपुरी इंडस्ट्री की सिंगर पूजा श्रीवास्तव ने अपनी आवाज दी है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
पूजा श्रीवास्तव और माही श्रीवास्तव का नया लोकगीत 'गोटेदार ओढ़नी' हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा जगत में इन दिनों एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव छाई हुई हैं. एक के बाद माही के कई गाने रिलीज हो रहे हैं. माही ही पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका कोई भी गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा जाता है. इन दिनों माही के गाने सोशल मीडिया में तहलका मचाये हुए हैं. इसी बीच अब माही का नया गाना 'गोटेदार ओढ़नी' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है, जिसे भोजपुरी इंडस्ट्री की सिंगर पूजा श्रीवास्तव ने अपनी आवाज दी है.

'गोटेदार ओढ़नी' गाने को भव्य लोकेशन पर फिल्माया गया है. इसमें कई जूनियर आर्टिस्टों ने माही के साथ परफॉर्म भी किया है. 'गोटेदार ओढ़नी' गाने में माही का धमाकेदार डांस दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है. यही वजह है ​कि ये गाना यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में माही बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं. हरे रंग के लहंगा चोली में माही गज़ब की सुंदर दिख रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 26 साल के Lieutenant Vinay Narwal की भी गोली मारकर हत्या