माही श्रीवास्तव और शिल्पी देहाती ने भोजपूरी गाना ‘कजरवा’ से मचाया धमाल

भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने नए गाने ‘कजरवा’ से इन दिनों धमाल मचा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
माही श्रीवास्तव का नया गाना कजरवा रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने नए गाने ‘कजरवा' से इन दिनों धमाल मचा रही हैं. भोजपुरी गाना ‘कजरवा' के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. शिल्पी देहाती के इस गाने के वीडियो में भोजपुरी की सुपरहॉट और बोल्ड अभिनेत्री माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं. ऐसे में शिल्पी देहाती की आवाज और माही की अदाएं भोजपुरिया दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और गाना तेजी से वायरल हो रहा है. 

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत