फिर आई साथ मे माही श्रीवास्तव और नेहा राज की जोड़ी, भोजपुरी गाने 'खाना कई दिहनी माना' ने मचाया धूम

आजकल भोजपुरी इंडस्ट्री में जोड़ी बनाकर काम करने का चलन चल रहा है. कही निर्मात-निर्देशक, कही गीतकार-संगीतकार, कही हीरो हीरोइन, कही दो भाइयों की जोड़ी लेकिन आज हम जिस जोड़ी की बात कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नेहा राज और माही श्रीवास्तव का नया धमाका 'खाना कई दिहनी माना' हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

आजकल भोजपुरी इंडस्ट्री में जोड़ी बनाकर काम करने का चलन चल रहा है. कही निर्मात-निर्देशक, कही गीतकार-संगीतकार, कही हीरो हीरोइन, कही दो भाइयों की जोड़ी लेकिन आज हम जिस जोड़ी की बात कर रहे हैं.वो जोड़ी अपने आप मे ही मिलेनियम स्टार है. जी हां इस जोड़ी के सभी गाने इस समय मिलियन क्लब में शामिल होकर यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं सुपरसिंगर नेहा राज और सुपरहॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जिनके सभी गाने मिलियन व्यूज पार कर जाते हैं. 

अब इसी जोड़ी का नया भोजपुरी गाना 'खाना कई दिहनी माना' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों का बेहद खास अटेंशन मिला रहा है. गाने को नेहा राज ने गाया है, वही इसको माही श्रीवास्तव के ऊपर फिल्माया है. गाने में हमेशा की तरह ही माही की कातिलाना मुस्कान दर्शकों को एलन दीवाना बना रही है. गाने में माही के पिया उनसे रूठ गए हैं. जिसे मनाने के लिए वे हर तरह का प्रत्यन कर रही हैं. और सहेलियों से कहती है. 

सौदा सजाई के सजरिया पर... चढ़ गइनी पिया जी के नजरिया पर...चम्मा नहीं दिहनी तो रूस गए ए राजा जी...खाना कई दिहनी माना करके... सूत गए ए राजा जी.... गाने में माही के कोस्टार भी जबर्दस्त तरीके से परफॉर किया है. वही बीच-बीच में नेहा भी गाने में नजर आ रही है. जो एक दम से गज़ब लग रही है. वही वे गाने में माही के साथ बात करती हुई भी नजर आई है. कुछ भी कहे गाने में लिरिक्स और म्यूजिक भी आम संगीत से बेहद ही अलग है जो आपको भी झूमने पर मजबूर कर देगा. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोकपुरी प्रस्तुत सॉग 'खाना कई दिहनी माना' की सिंगर नेहा राज है. वही इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसके लिरिक्स अजुन शर्मा ने लिखे हैं. इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है. एडिटिंग दीपक पंडित की है वही इसके कोरियोग्राफरविशाल गुप्ता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: बिहार में NDA का सीट बंटवारे का एलान | NDA Seat Sharing | Bihar SIR