'क्यूंकि...हर एक सास जरूरी होती है' के ट्रेलर ने मचाया धमाल, फिर क्या हुआ जब बहू के शरीर में आई सास की आत्मा

Kyun Ki Har Ek Saas Zaroori Hoti Hai Trailer: भोजपुरी सिनेमा की नई फिल्म 'क्यूंकि... हर एक सास जरूरी होती है' का ट्रेलर खूब धमाल मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kyun Ki Har Ek Saas Zaroori Hoti Hai Trailer: 'क्यूंकि... हर एक सास जरूरी होती है' का ट्रेलर
नई दिल्ली:

Kyun Ki Har Ek Saas Zaroori Hoti Hai Trailer: भोजपुरी सिनेमा की नई फिल्म 'क्यूंकि... हर एक सास जरूरी होती है' का ट्रेलर खूब धमाल मचा रहा है. फीलमची भोजपुरी चैनल ने पांच साल पूरे होने पर पांच साल महा धमाल सेलिब्रेशन के तहत तीसरी ओरिजिनल फिल्म 'क्यूंकि...हर एक सास जरूरी होती है' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 26 अप्रैल को फीलमची भोजपुरी पर होगा. इस फिल्म की खासियत इसकी हास्य से भरपूर, दिल को छू लेने वाली और अनोखी कहानी है, जिसमें पारिवारिक रिश्तों को मजेदार और भावनात्मक ढंग से दर्शाया गया है. इससे पहले फीलमची की दो ओरिजिनल हिट फिल्मों, सास कमाल, बहू धमाल और बड़की भाभी ने भोजपुरी दर्शकों के बीच ज़बरदस्त लोकप्रियता हासिल की है.

'क्यूंकि... हर एक सास जरूरी होती है की कहानी मौसम नाम की पढ़ी-लिखी और समझदार बहू के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी सास धनेश्वरी चालाक और असुरक्षित प्रवृत्ति की है. मौसम अक्सर अपनी दादी सास की तस्वीर से मन की बातें करती है, लेकिन एक दिन दादी सास की आत्मा प्रकट होकर मौसम के शरीर में प्रवेश कर जाती है. उनका सास धर्म अधूरा रह गया था, जिसे अब वे पूरा करना चाहती हैं—अपनी बहू के जरिए. इस तरह फिल्म में जमकर कॉमेडी के साथ मैसेज भी है.

फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभा रही हैं अपर्णा मलिक और लाडो मधेसिया, जिनके अभिनय ने किरदारों को जीवंत बना दिया है. साथ ही इस फिल्म में वरिष्ठ कलाकार जे. नीलम भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी. लाडो मधेसिया ने कहा, 'फीलमची पर बनी हर फिल्म कुछ नया लेकर आती है। यह सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सोच बदलने की एक कोशिश है। ‘क्यूंकि...हर एक सास जरूरी होती है' हर घर के लिए एक हंसी-खुशी का अनुभव है.' वहीं जे. नीलम ने कहा, 'यह फिल्म महिलाओं के आपसी रिश्तों को नए दृष्टिकोण से देखने और समझने की कोशिश है। मुझे गर्व है कि मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं.'

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: भारी बारिश और जाम का जिंदगी पर क्या असर? | Weather News | Khabron Ki Khabar