भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इंटरनेट पर खूब धमला मचा रहे हैं. उनके गाने इंटरनेट पर खूब पसंद किए जाते हैं. वहीं एक बार फिर से वो अपने नए गाने के साथ दर्शकों के बीच हाजिर हैं. उनके इस नए भोजपुरी गाने का नाम 'बस कर पगली' है. खेसारी लाल यादव का ये सॉन्ग जबरदस्त है. उनका स्टाइल और लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. ये गाना रिलीज होते ही वायरल होने लगा है. आज सुबह ही इस गाने को रिलीज किया गया है और अब तक यूट्यूब पर इसे 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल भी चुके हैं. इस गाने शिल्पी राज के साथ उनकी केमेस्ट्री शानदार लग रही है.
देखें Video
खेसारी लाल यादव के गाने 'बस कर पगली' को उनके साथ शिल्पी राज ने गाया है. श्याम देहाती ने गाने के बोल लिखे हैं, जबकि आर्या शर्मा ने इसमें संगीत दिया है. इस भोजपुरी गाने में खेसारी लाल यादव ने परफॉर्म भी किया है. उनके एक्सप्रेशन और स्टाइल काफी कमाल के लगे रहे हैं.
बता दें कि खेसारी लाल यादव जल्द ही आम्रपाली दुबे संग फिल्म 'आशिकी' और काजल राघवानी संग 'लिट्टी चोखा' में नजर आएंगे. इसके अलावा भी उनकी कई फिल्में रिलीज होने के इंतजार में हैं. बता दें कि खेसारी लाल यादव प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. साल 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातों-रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए.